जम्मू-कश्मीर : अतंकियों ने CRPF पार्टी को निशाना बना की गोलीबारी, 1 जवान घायल

जम्मू कश्मीर में आतंकियों की नापाक हरकर एक बार फिर सामने आई है। यहां आतंकियों ने मंगलवार को सीआरपीएफ पार्टी को निशाना बनाते हुए फायरिंग की। इस हमले में एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसी के साथ वहां अब आतंकियों की तलाश में इलाके में घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के जैनपोरा के क्रालचक इलाके में मंगलवार सुबह सीआरपीएफ पार्टी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। गोलीबारी में रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) का जवान घायल हो गया। इससे पहले सोमवार को अनंतनाग जिले में आतंकियों ने भाजपा सरपंच और उसकी पत्नी पर हमला किया था, जिससे दोनों की मौत हो गई। इस हमले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी भी शामिल थे।

कश्मरी जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आतंकी हमले में मारे गए सरपंच को कुलगाम जिले के होटल स्नो कैप में सुरक्षित जगह रहने के लिए प्रदान की गई थी। दोनों पति-पत्नी थोड़े समय के लिए वहां रहे भी थे। लेकिन वह अनंतनाग टाउन में अपने घर पर रहने के लिए लगातार आग्रह कर रहे थे। एक अंडरटेकिंग ली गई और उनके अनुरोध पर उन्हें अनंतनाग में उनके घर में रहने की अनुमति पर उन्हें अनंतनाग में उनके घर में रहने की अनुमति दी गई।

LIVE TV