कोरोना के सबसे खतरनाक वैरिएंट की दस्तक, WHO ने लोगों को किया सावधान

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच इसी से जुड़े एक नए वैरिएंट ने विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)ने कोरोना के एक नए वैरिएंट का खुलासा किया है। कोरोना के लेकर अध्ययन कर रही वैज्ञानिकों की एक टीम ने एक बेहद खतरनाक वैरिएंट के बारे में लोगों को आगाह किया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, कोरोना के एक नए वैरिएंट R.1 की पहचान की है।

Covid-19

शोधकर्ताओं के मुताबिक, फिलहाल कोरोना के इस नए वैरिएंट के मामले काफी कम हैं। लेकिन, WHO ने इससे सावधान रहने को कहा है। जिस तरह से इस वैरिएंट की प्रकृति देखने को मिली है, उस आधार पर माना जा रहा है कि यह काफी संक्रामक हो सकता है।

Current information on the COVID-19 pandemic | Festo Corporate

नया वैरिएंट R.1

रिपोर्टस के मुताबिक कोरोना का वैरिएंट R.1 कोई नया वैरिएंट नहीं है। पिछले साल सबसे पहले जापान में इस वैरिएंट की पहचान की गई थी, उसके बाद से यह वैरिएंट अब दुनिया के अन्य देशों में बढ़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका सहित लगभग 35 देशों में इसके मामले देखे जा चुके हैं।

When will corona go? Here's how Covid pandemic may finally end -  Coronavirus Outbreak News


वहीं, नई रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में इसके अभी लगभग 10,000 से अधिक मामले है। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने साप्ताहिक रिपोर्ट में बताया कि कोरोना का यह वैरिएंट खतरनाक हो सकता है, हालांकि जिन लोगों का टीकाकरण हो चुका है उनमें इसका कम असर देखा गया है।

LIVE TV