CoronaVirus: उत्तर प्रदेश में तबलीगी जमात में शामिल हुए 36 लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज

दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के बाद से ही कोरोना वायरस के केस बढ़ते नजर आए. इसको लेकर हर राज्य सतर्क हो गया और जमातियों से छिपने की जगह अपना इलाज कराने की अपील की गई. लेकिन इससे जब बात नहीं बनी तो अब कड़े कदम उठाने की नौबत आ गई है. उत्तर प्रदेश के चार जिलों से तबलीगी जमात के इज्तिमा में शामिल हुए 36 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और इन लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. चित्रकूटधाम परिक्षेत्र (मंडल) बांदा के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) दीपक कुमार ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के इज्तिमा में शिरकत कर लौटे बांदा में 32, चित्रकूट एवं महोबा में एक-एक और हमीरपुर में दो (कुल 36) लोगों को चिह्नित किया गया है.

तबलीगी

उनके खिलाफ तथ्य छिपाने और प्रशासन को सूचना न देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उन्हें पृथक वास में रखा गया है. साथ ही विश्व स्तर पर इस्लामी तालीम के लिए चर्चित हथौरा गांव के जामिया अरबिया मदरसे के प्रबंधन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. मदरसे के करीब छह सौ छात्रों को मदरसे में ही पृथक वास में रखा गया है और परिसर में पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. इस मदरसे में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए बिहार और महाराष्ट्र के कई लोग छिपे पाए गए थे. कुमार ने बताया कि तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए 32 लोगों को बांदा के राजकीय मेडिकल कॉलेज के पृथक वार्ड में रखकर उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से दो को संक्रमित पाया गया था.

लॉकडाउन: के कारण बिहार में फंसी ये एक्ट्रेस,समय काटना हो रहा मुश्किल

इस बीच बांदा के राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने बताया कि जिन दो लोगों को संक्रमित पाया गया है, उनमें से 40 वर्षीय एक व्यक्ति (बांदा) की दोबारा सोमवार देर शाम आयी रिपोर्ट में उसे संक्रमण मुक्त पाया गया है. फिर भी अभी उसे चिकित्सकों की निगरानी में रखा जा रहा है. उसका तीसरा नमूना एक सप्ताह बाद किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लखनऊ जांच के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि दूसरे संक्रमित 53 वर्षीय व्यक्ति की दोबारा की गई जांच की रिपोर्ट आज आने की संभावना है. डॉ. यादव ने बताया कि इस समय मेडिकल कॉलेज के पृथक वार्ड में कुल 45 लोग भर्ती हैं, इनमें अब तक आई 28 लोगों की रिपोर्ट में वे संक्रमित नहीं पाए गए हैं.

LIVE TV