कांग्रेस ने गांधी के हत्यारे को बताया देश का पहला आतंकवादी,भाजपाई मंत्री ने कही ऐसी बात

दिलीप कुमार

भारतीय राजनीति में अक्सर कर के देखा गया है कि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथू राम गोड़से के प्रति बीजेपी का नरम रूख अपनाने को लेकर विपक्षी दल दावा करती रही हैं। लोक सभा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी लोकसभा में नाथू राम गोड़से की तारीफदारी कीं थी, जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने उस विवादित बयान को संसद के रेकार्ड से हटाने का आदेश भी दिया था। पिछले दिनों गुजरात के एक मंत्री ने परंपरा को तड़ते हुए कहा कि उनके पार्टी या आरएसएस का नाथू राम गोड़से कोई लेना देना नहीं है।

आपको बता दें कि हाल ही में गुजरात विधान सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक पुंज वंश और शैलेस ने आरोप लगाय था कि सत्तारूढ़ बीजेपी का नाथू राम गोड़से को लेकर नरम रूख है। वीपक्षी नेताओं ने हाल में घटित हुए कछ घटनाओं का जिक्र करते हुए कि बीजेपी के द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोड़से को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है।

मंगलवार को विधानसभा में इसी बयान का पलटवार करते हुए पूर्णेश मोदी ने कहा कि कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व के दौर में आरएसएस को भगवा आतंकवाद कहा जाता था, जो कि बेहद गलत धारणा था। उन्होंने आरएसएस का उद्देश्य बताते हुए कहा कि आरएसएस लोगों को राष्ट्रवादी बनाता है। आरएसएस हर एक नागरिक में देश भक्ति का भाव पैदा करता है। बीजेपी तुष्टिकरण की राजनीति में विश्वास नहीं करती है।

यह चर्चा विधान सभा में सिर्फ इसलिए चल रहा है क्योंकि कुछ दिन पहले जामनगर और वलसाड में कुख्यात नाथू राम गोडसे के प्रतिमा को लेकर कांग्रेस विधायक नौशाद सोलंकी ने कहा कि गुजरात में गोडसे का महिमामंडन किया जा रहा है, जो कि बेहद गलत है। उन्होंने गोडसे को देश का पहला आतंकवादी बताते हुए कहा कि इनकी महिमामामंडन कभी नहीं की जा सकती है। नौशाद ने आरएसएस नागपुर मुख्यालय पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरएसएस ने अपने कार्यालय में 52 वर्ष तक तिरंगा नहीं फहराया और बात राष्ट्रवाद की करते हैं।

विधान सभा में कांग्रेस विधायक नौशाद का जवाब देते हुए बीजेपी सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री भूपेंद्र चूड़ास्मा ने कहा कि बीजेपी या गुजरात सराकार ने कभी भी गोडसे का महिमा मंडन नहीं किया। उन्होंने संघ के बारे बताते हुए कहा कि संघ की शाखा में भी गांधी जी के आदर्शों को आत्मसात करने के लिए जोर दिया जाता है। कांग्रेस का आरोप बेबुनियाद और झूठा है। कांग्रेस हमेशा विवाद पैदा करने के फिराक में रहती है।

LIVE TV