गोंडा में समाधान दिवस पर भगवान के खिलाफ ही हो गई शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कटरा बाजार झार ग्राम से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां गाँव में रहने वाले सुमित कुमार यादव ने उप जिलाधिकारी करनैलगंज को शिकायती आवेदन दिया है। इस शिकायत में पीड़ित ने जनपद में बारिश ने होने और सूखा पड़ने के लिए इंद्रदेव को आरोपी बनाया है।

बारिश न होने से परेशान

सुमित कुमार यादव ने आवेदन में लिखा है कि विगत कई महीनों से पानी नहीं गिर रहा है, जिससे जनमानस बहुत ही परेशान है। जीव-जंतुओं और खेती पर भारी प्रभाव पड़ रहा है, जिससे घर में रह रही औरतें और छोटे बच्चे काफी ज्यादा परेशान हैं। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि आवश्यक इंद्रदेव पर कार्रवाई करने की कृपा करें।

दरअसल पूरा मामला गोंडा जिले का है। जहां पर इंद्र देवता को विरोधी मानकर उनके खिलाफ संपूर्ण समाधान दिवस में एक किसान द्वारा शिकायत की गई है। यही नहीं अधिकारियों से बकायदा निवेदन भी किया गया है, कि जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई करने की कृपा करें। दरअसल यहां संपूर्ण जनपद में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमें तहसील स्तर के अधिकारियों के साथ जनपद स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे। इसी दौरान एक शख्स द्वारा शिकायत का अनोखा मामला सामने आया, जिसमें उसने किसी आम व्यक्ति पर नहीं, बल्कि बारिश के इंद्र देवता के खिलाफ ही शिकायत की है।

LIVE TV