उत्तर प्रदेश में 19 जनवरी तक चलेगी शीतलहर, आज इन 43 जिलों में येलो अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में सोमवार को कड़ाके की ठंड का प्रकोप रहा और कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान एक से तीन डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।  हालांकि परसों से पारे में फिर से चढ़ने की प्रवृत्ति देखने को मिलेगी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दो पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव में 19 जनवरी से शीत लहर की स्थिति समाप्त हो जाएगी, जो इस क्षेत्र में एक के बाद एक कम अंतराल पर प्रभावी होंगे. विभाग ने यूपी के 43 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

   

यूपी में मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहुपर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, राय बरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपात, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, झांसी और आसपास के इलकों में शीतलहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

LIVE TV