आचार संहिता में पोस्टरों से भरा बाजार, शौचालय भी बना प्रचार का साधन

रिपोर्ट- गुरनाम सिंह

सितारगंज में आचार संहिता का उल्लंघन प्रत्याशी खुलेआम करते दिखाई दे रहे हैं मंडी गेट हो सरकारी शौचालय हो टीचर कॉलोनी या बिजली के पोल हर जगह प्रत्याशियों के प्रचार के बैनर लगे हुए मिलना आम बात है।

नगरपालिका

वहीं आचार संहिता पर पहले भी कार्रवाई की गई थी लेकिन उसका कोई भी जवाब प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन अधिकारी को नहीं दिया गया निर्वाचन अधिकारी कार्यवाही की बात कह रही हैं।

आपको बता दें कि सितारगंज में आचार संहिता का उल्लंघन खुलेआम प्रत्याशियों द्वारा किया जा रहा है जिसको देखने वाला कोई भी अधिकारी नहीं है सितारगंज में सरकारी संपत्तियों पर जगह जगह बैनर लगे हुए हैं जिनको हटाना बिल्कुल भी मुनासिब नहीं समझा जा रहा है।

प्रत्याशियों द्वारा ध्वनि प्रदूषण से आम जनता का हाल बेहाल हुआ पड़ा है शाम ढलते ही जगह जगह पर वोटरों को लुभाने के लिए खाने पीने की व्यवस्था भी खुलेआम की जा रहे हैं जहां पर कोई पहुंचकर खर्चे का कोई अनुमान लगाना भी मुनासिब नहीं समझ रहा है ऐसे में प्रत्याशी दोनों हाथों से वोटरों को लुभाने के लिए खुलकर खाना पीना करवा रहे हैं।

शराब के नशे में घूमते हुए वोटरों का मिलना आम बात हो गया है ऐसे में आचार संहिता की कार्यवाही तो की जा रही है लेकिन केवल दिखावा भर है। निर्वाचन अधिकारी के द्वारा कार्रवाई की बात तो कही जा रही है लेकिन धरातल पर कहीं भी कोई कार्यवाही दिखाई नहीं दे रहे।

मोदी ने वाराणसी पोर्ट का किया उद्घाटन, मालवाहक जहाज की अगवानी

निर्वाचन अधिकारी निर्मला बिष्ट ने बताया कि संजय गोयल के को नोटिस दिया गया था। बावजूद उसके ना तो कोई जवाब अभी तक संजय गोयल के द्वारा आया है और ना ही कोई जुर्माना वसूल किया गया है अब देखना यह है कि क्या निर्वाचन अधिकारी के द्वारा कोई कार्यवाही की जाएगी अथवा नहीं।

LIVE TV