CM योगी बोले-कोरोना टेस्ट में UP सबसे आगे, लेकिन अभी भी सतर्क रहने की जरूरत

लखनऊ में भाजपा वर्किंग कमेटी की मीटिंग के दौरान उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन कोविड के चार लाख टेस्ट करने की क्षमता है। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने 6 करोड़ से ज्यादा कोविड टेस्ट किए। हमें अभी कोरोना के प्रति लापरवाह नहीं होना है।

सीएम योगी ने कहा कि आजादी के बाद से विपक्षी दलों ने उत्तर प्रदेश मे क्या किया ?1950 में उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय आय से ज्यादा थी। 1950 से 2017 तक यूपी की प्रति व्यक्ति आय देश की प्रति व्यक्ति आय से एक तिहाई रह गई। सीएम योगी ने कहा, चार साल के अंदर भाजपा की सरकार ने राज्य में जो प्रयास किए हैं उससे उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय आय से थोड़ी ही कम रह गई है। आने वाले वक्त में हम राष्ट्रीय आय के बराबर उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विगत दिवस 38 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 36 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। केवल लखनऊ जनपद में ही दहाई अंक में कोविड संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बाद भी एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग जारी रखा जाना आवश्यक है।

LIVE TV