सीएम योगी देंगे गोरखपुर को पहले हेल्थ ATM की सौगात, एक सैंपल से होंगी 59 जाचें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में पहले हेल्थ एटीएम का शुभारंभ करेंगे, इस अवसर पर मुख्यमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। योगी सरकार जनता को बेहतरीन चिकित्सा और इससे संबंधित जांच की सुविधाएं देने के लिए सरकारी अस्पतालों को युद्धस्तर पर हाईटेक बना रही है, इसी सिलसिले में हेल्थ एटीएम की स्थापना की गई है, यह जिले का पहला हेल्थ एटीएम होगा।

जिले में 23 हेल्थ एटीएम लगाने की तैयारी
आपको बता दें कि गोरखपुर के 23 सरकारी अस्पतालों में हेल्थ एटीएम स्थापित करने की कार्य-योजना तैयार की गई है। इसमें जिला अस्पताल, महिला अस्पताल के अलावा 21 सीएचसी-पीएचसी शामिल हैं हेल्थ एटीएम के माध्यम से एक नमूने से मरीज की 59 जांचें हो सकेंगी। इस दौरान गंभीर बीमारियों का पता लग सकेगा। शुरुआती चरण में जिले को 10 मशीनें आवंटित हुई हैं। उनमें से 5 मिल गई हैं। सीएचसी चरगांवा में जिले के पहले हेल्थ एटीएम का लोकार्पण बुधवार को सीएम योगी के हाथों होगा।

LIVE TV