सीएम योगी और जेपी नड्डा गाजीपुर पहुंचे, 2024 के चुनाव प्रचार का करेंगे आगाज

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गाजीपुर के दौरे पर पहुंचे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। इसी क्रम में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी गाजीपुर में चुनाव का शंखनाद करेंगे।

गाजीपुर पहुंचे जेपी नड्डा और सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गाजीपुर पहंच गए हैं। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा। वहां भाजपा नेताओं ने बुके देकर दोनों का भव्य स्वागत किया। इसके बाद सीएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष कुर्था पवहारी बाबा के आश्रम स्थल पर दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। 

पूर्वी उत्तर प्रदेश के इस जिल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार रात वाराणसी पहुंचे। जेपी नड्डा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद गाजीपुर पहुंचे हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव तक पार्टी अध्यक्ष के रूप में विस्तार मिलने के बाद यह राज्य का नड्डा का पहला दौरा है। वह आज गाजीपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे, जिसे अगले साल होने वाले आम चुनाव के लिए पार्टी के अभियान की शुरुआत माना जा रहा है।

LIVE TV