CM योगी ने नवचयनित प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2,846 नवचयनित प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा, सरकार ने प्रयास किया कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को तेज करते हुए रिक्तियों को पूरी तरह भरें। सीएम योगी ने कहा प्रदेश में इस दौरान उच्च, माध्यमिक, बेसिक और तकनीकी शिक्षा के लगभग 1.5 लाख पद भरे गए। सभी नवचयनित शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन मेरिट के आधार पर विद्यालय भी चयन करके उपलब्ध कराए हैं।

सीएम योगी ने कहा, शिक्षा जगत में आमूलचूल परिवर्तन लाने हेतु ‘नई शिक्षा नीति’ को पूरे देश में लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हूं। वर्ष 2022 से भारत ‘नई शिक्षा नीति’ के साथ आगे बढ़ेगा। सीएम योगी ने कहा, शिक्षा केवल किताबी ज्ञान का नहीं बल्कि नवाचार का माध्यम भी बनेगी, पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ नए अनुसंधान एवं नए शोध का माध्यम भी बनेगी। इसमें प्रत्येक छात्र के लिए विभिन्न विकल्प उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें –UP Unlock : Lockdown को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला

LIVE TV