CM योगी ने लॉन्च किया “मेरी सरकार” पोर्टल, कहा- अब बेहतर होंगी सेवाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए पोर्टल “मेरी सरकार” को लांच किया। पोर्टल को लॉन्च करने के बाद सीएम योगी ने कहा , इस पोर्टल के जरिए हम लोगों के सुझाव जान पाएंगे और इससे सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। यह पोर्टल बेहतर सेवाओं के लिए जाना जाएगा। सीएम योगी ने कहा, mygov.in के 7 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज up.mygov.in पोर्टल का शुभारंभ किया जा रहा है। मैं mygov.in से जुड़ी हुई टीम को बधाई देता हूं।

UP CM Yogi Adityanath tests positive for Covid-19, self-isolates | Latest  News India - Hindustan Times

सीएम योगी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तकनीक के माध्यम से लोकतंत्र की जिन भावनाओं को साकार रूप प्रदान करने के लिए जिस कार्य का शुभारंभ किया था। आज उसने सुशासन के लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है। मैं इसके लिए mygovindia से जुड़ी हुई पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं। जिन्होंने भारत सरकार की योजनाओं को बनाने से लेकर उनको लागू करने तक में इस पोर्टल का बेहतरीन उपयोग किया। इस कोरोना काल में हमने तकनीक के उपयोग को महसूस किया कि कैसे एक साथ करोड़ों लोगों तक पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचा सकते हैं।

LIVE TV