CM केजरीवाल की उद्योगपतियों को चिट्ठी, दिल्ली वासियों के लिए की ये मांग

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से स्थिति गंभीर बनी हुई है। ऐसे में यहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के बड़े उद्योगपतियों को चिट्ठी लिखी है। सीएम ने टाटा, बिरला, बजाज, अम्बानी, हिंदुजा, महेंद्रा और कई बड़े उद्योगपतियों को पत्र लिखा है। इस चिट्ठी के माध्यम से उन्होंने सभी मदद मांगी है।

Delhi CM Kejriwal gets Covid-19 vaccine, says 'nothing to fear' | Business  Standard News

सीए केजरीवाल ने कहा, अगर आपके पास मेडिकल ऑक्सीजन और टैंकर हो तो दिल्ली सरकार की मदद करें। ऐसे में आपसे जो भी सहयोग हो सकता हो जरूर कीजिए। इससे पहले केजरीवाल ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखा था और जिन राज्यों में ऑक्सीजन अतिरिक्त मात्रा में मौजूद हों, उनसे दिल्ली की सहायता करने का अनुरोध किया था।

पत्र में सीए केजरीवाल ने लिखा, दिल्ली में ऑक्सीजन का उत्पादन नहीं होता है और दिल्ली में मौजूदा समय में ऑक्सीजन की भारी कमी है, अगर आप दिल्ली सरकार को इस समय क्रायोजेनिक टैंकरों के साथ ऑक्सीजन प्रदान कर सकते हैं, तो आभार रहेगा. केजरीवाल ने पत्र में लिखा है कि दिल्ली में कोरोना मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि के कारण हमारी आवश्यकताओं से काफी कम ऑक्सीजन मिल पा रहा है. दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो रही है।

LIVE TV