माली की बेटी बनी एयर होस्‍टेस, पढ़ें संघर्ष की कहानी

सच कहा है किसी ने कि अगर सपनों को सच करना जज़्बा हो तो कामयाबी उसके कदम जरूर चूमती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया स्‍कूल में माली का काम करने वाले अनमोल एक्‍का की बेटी अमूल्‍य एक्‍का ने। जिसका आज एयर होस्‍टेस में चयन हुआ है। दरअसल, झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ के संत जोसेफ स्कूल में माली का काम करने वाले अनमोल एक्का की बेटी अमूल्य एक्का का एयर होस्टेस में चयन हुआ है। ये चयन कोलकाता में हुए इंटरव्‍यू के बाद हुआ है।

महुआडांड़ प्रखंड के लूरगुमी गांव की रहने वाली 20 वर्षीय अमूल्य एक्का की शुरुआती पढ़ाई गांव के समीरांप स्थित स्कूल संत मिखालल साले में हुई है। उन्‍होंने इंटर की पढ़ाई संत जोसेफ (महुआडांड़) से पूरी की है। अमूल्य के पिता अनमोल एक्का का कहना है कि वह संत जोसेफ स्कूल में माली का कार्य करते हैं। जहां उन्हें 8 हजार रुपये वेतन मिलती है। अपने इन्हीं पैसे से वह परिवार चलाते हैं। अनमोल एक्का के घर में 5 बच्चें हैं। अमूल्य एक्का की दो बहने और दो भाइयों है। जिसमें वह दूसरे नम्बर पर हैं।

अमूल्य एक्का ऐसे इलाके से आती हैं जो एक जंगली क्षेत्र जहां बिजली की समस्या रहती है। ऐसे में वह पढ़ाई करना एक चुनौती जैसा है। लेकिन, अमूल्‍य ने बिना सुविधाओं के ये मुकाम हासिल किया। अमूल्य ने गूगल के माध्यम से एयर होस्टेस बनने का रास्ता ढूंढ़ा, जिसके बाद उन्होंने इसके लिए आवेदन किया। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद अमूल्य एक्का का चयन कर लिया गया है. अब वह जल्द ही ट्रेनिंग के लिए जाने वाली हैं.

LIVE TV