खेलने की उम्र में मिट्टी के दीए बना रहे छोटे बच्चे को देख लोग हुए भावुक, IPS ने शेयर किया वीडियो

दिवाली का त्यौहार नज़दीक है। दिवाली में सजावट के लिए जितनी मर्ज़ी खूबसूरत लाईटें सजा दी जाएं, लेकिन जगमगाते दीयों के बिना सब अधूरा लगता है। इन दीयों को आकर देने के लिए आजकल कुम्हारों पर काम का बोझ बढ़ गया है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा सा बच्चा खेलने-कूदने की उम्र में चाक पर मिट्टी के दीए बनाते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग बच्चे की काफी सराहना कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग बच्चे पर बढ़े बोझ को लेकर इसकी आलोचना करते नज़र आ रहे हैं।

आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए आईपीएस ने लिखा है कि, “दीवाली पर मुझे याद रखा… ” वीडियो में देखा जा सकता है एक बच्चा अपने नन्हे हाथों से चाकरी चलकर मिट्टी से दिये व खिलौने बना रहा है। बच्चे के हाथ की सफाई देखकर मालुम पड़ता है कि बालक अपने काम में एक्सपर्ट है। इस वीडियो को देखकर हर कोई भावुक हो रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बच्चे की खेलने कूदने की उम्र है। उनका कहना है कि जिस उम्र में इस छोटे से बच्चे को खेलना और पढ़ाई करना चाहिए, उस उम्र में वो मिट्टी के बर्तन बना रहा है। ये गलत है। बता दें कि अब तक इस वीडियो को 3 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV