रिहाई मंच के अध्यक्ष ने बताई बटला हाउस एनकाउंटर की सच्चाई

रिपोर्ट- अर्सलान समदी

लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में रिहाई मंच की ओर से बटला हाउस एनकाउंटर की 10 वीं बरसी के मौके पर एक सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें रिहाई मंच के अध्यक्ष शोएब अहमद समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।

baatla house

इस सम्मेलन में लोकतांत्रिक अधिकार सामाजिक न्याय के लिये कोशिश करने वालो पर बढ़ते हमले को लेकर भी सामाजिक कार्यकताओ ने अपनी बात रखी इस ख़ास मौक़े पर बटला हाउस एनकाउंटर के 10 साल पूरे हो जाने पर एक रिपोर्ट भी जारी की गई।

जिसमें बताया गया कि बटला हाउस के बाद विभिन राज्य और जनपदों से गिरफ्तार नौजवानों के मुकदमों की ताजा स्थिति घरेलू हालात उन्हें अदालती दांव-पेच बुझाकर कैदी बनाए रखने पर मजबूर करते है और गिरफ्तार लापता नौजवानों से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी भी रिपोर्ट का जाऱी की गयी।

यह भी पढ़े: शरीफ परिवार को मिली बड़ी राहत, क्या बदलेगा पाकिस्तान का सियासी समीकरण?

इस खास मौके पर रिहाई मंच के अध्यक्ष शोएब अहमद ने कहा के 10 साल पहले जो संघर्ष बटला हाउस मुठभेड़ के बाद सड़कों पर खड़ा हुआ था वह आज मनुवादी फासिस्ट व्यवस्था के खिलाफ सहारनपुर से लेकर भीमा कोरेगांव तक आवाज बुलंद कर रहा है इस संघर्ष में सबसे अहम है कि युवा नेतृत्व तय कर रहा है कि उसका भारत मोदी का नहीं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान वाला भारत होगा साथ ही उन्होंने रोहित वेमुला और नजीब के गायब होने से लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

LIVE TV