सेंट्रिक ने किफायती दाम में लांच किया ज्यादा स्पेसिफिकेशन वाला स्मार्टफ़ोन

सेंट्रिक एल3नई दिल्ली। घरेलू हैंडसेट निर्माता सेंट्रिक मोबाइल्स ने किफायती स्मार्टफोन सेंट्रिक एल3 भारतीय बाजार में 6,749 रुपये में लांच किया। सेंट्रिक मोबाइल्स के संस्थापक मनीष अग्रवाल ने एक बयान में कहा, “हमने ‘एल3’ लांच किया है, जिसमें सही बजट में सभी वांछित स्पेशिफिकेशन है। ‘एल3’ के साथ हमारा लक्ष्य इस श्रेणी का नेतृत्व करना है।”

यह भी पढ़ें :-वाट्सएप लाया साल 2018 का पहला अपडेट, जानिए कैसे आएगा काम

इस डिवाइस में 1.3 गीगाहट्र्ज के क्वैड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी का इंटरनल मेमोरी है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इस फोन में 13 मेगापिक्सल का पिछला ऑटो-फोकस (एएफ) कैमरा है तथा 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

यह भी पढ़ें :-जानिए कहां और कितने का मिलेगा सैमसंग ‘गैलेक्सी ऑन7 प्राइम’

इसमें 5 इंच का 2.4डी कव्र्ड ग्लास एचडी आईपीएस डिस्प्ले हैं।

यह भी पढ़ें :-डेल ने लांच किया वॉयस, टच और फेसियल रिकॉगनिसन वाला ये धाकड़ लैपटॉप

यह एक ड्यूअल सिम किफायती फोन है, जो फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ है और 4जी एलटीई समक्ष है। इसमें 3,050 एमएएच की बैटरी लगी है।

LIVE TV