Bipin Rawat Chopper Crash:: सीडीएस जनरल बिपिन रावत नहीं रहे, उनकी पत्नी सहित 13 अन्य की भी गई जान

देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया था। चौपर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई। जिसमें सीडीएस रावत की मौत हो गई है। हादसे में उनकी पत्नी समेत 13 अन्य लोगों की भी मौत हो गई है। विंग कमांडर पृथ्वी सिंह हेलीकॉप्टर उड़ा रहे थे जो हादसे का शिकार हो गए। मृतकों के शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि उनकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी।

ऐसे में डीएनए टेस्टिंग से ही शवों की शिनाख्त हो पाई है। इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 14 लोग मौजूद थे। वायुसेना ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल संसद में इस घटना पर बयान जारी करेंगे। इससे पहले आज वह जनरल बिपिन रावत के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे थे और उनके परिजनों से मुलाकात की थी।

नीलगिरि कलेक्टर एसपी अमृत ने 13 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे में जीवित बचे एकमात्र पुरुष थे. अधिक विवरण देने से इनकार करते हुए, उन्होंने केवल इतना कहा, “14 में से 13 की मृत्यु हो गई है। केवल पुरुष जीवित हैं।” विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान सीडीएस बिपिन रावत सहित 14 लोगों को लेकर एमआई-17वी5 चालक उड़ा रहे थे। वह 109 हेलीकॉप्टर यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर हैं।

LIVE TV