बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रर्दशन न कर पाने वाले छात्र न करें अफसोस- जानिए क्यों?

(अराधना)

सीबीएसई बोर्ड दसवीं टर्म 1 परीक्षा के परिणाम जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दसवीं बोर्ड टर्म 1 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्रों के परिणाम संबंधित स्कूलों को भेजे गए हैं। छात्र अपने परिणाम यहां जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

छात्रों को दसवीं बोर्ड टर्म-1 की मार्कशीट नही मिलेगी

सीबीएसई ने पहले ही इस बात की जानकारी दी थी कि टर्म-1 की मार्कशीट नही मिलेगी। परीक्षा परिणाम में केवल छात्रों के विषयवार अंक हीं प्रदर्शित किए जाएंगे। छात्रों को फाइनल मार्कशीट मार्च-अप्रैल में होने वाली टर्म 2 परीक्षा के परिणाम के बाद जारी किए जाएंगे। इस साल कोई भी छात्र CBSE Term 1 के परीक्षा में फेल नही हुआ है और नाही कंपार्टमेंट की श्रेणी आया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योकि यह केवल आधे सत्र की ही परीक्षा है। टर्म 2 की परीक्षा के पूरा होने के बाद दोनों परीक्षाओं के अंकों का मिलान कर के छात्रों को पास, फेल या कंपार्टमेंट की श्रेणी मे रखा जाएगा।

इस साल की बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन न कर पाने वाले छात्र अफसोस न करें। उनके पास एक और मौका है, जिसमे वह अच्छा प्रर्दशन कर अपने परीक्षा परीणाम को बेहतर बना सकते है। जिन विषयों मे उनका प्रर्दशन खराब रहा हो वह टर्म-2 परीक्षा के लिए उन विषयों की बेहतर ढंग से तैयारी कर लें। टर्म 1 और टर्म 2 के परीणामों का एक साथ आंकलन करने के बाद ही बोर्ड द्वारा छात्रों को फाइनल मार्कशीट जारी की जाएगी।

LIVE TV