कैबिनेट मंत्री का बयान: राजभर नहीं राजपूत और यादव पीते हैं ज्यादा शराब

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर लगातार सरकार पर हमला करते रहते है लेकिन इस बार उन्होंने शराब पीने को लेकर कुछ जातियों पर सवाल उठाए हैं।  शुक्रवार को मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ज्यादा शराब पीने वाला राजभर समुदाय को बताया जाता हैं लेकिन सबसे अधिक शराब यादव और राजपूत पीते हैं। मंत्री ने अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि प्रदेश में शराब की बिक्री बंद होनी चाहिए। शराब पाबंदी को लेकर राजभर काशी से आंदोलन शुरू करने वाले हैं।

ओमप्रकाश राजभर

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 16 मई को काशी में कचहरी स्थित आंबेडकर पार्क को आंदोलन का अखाड़ा बनाया जाएगा। इसके तहत कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक उपवास रखा जाएगा। इसके बाद 20 मई को बलिया में जुटान होगी। इसमें 50 हजार लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है।

यह भी पढ़े: कैबिनेट मंत्री ने दी योगी सरकार को नसीहत, कहा यही हाल रहा तो जनता दूसरा विकल्प चुन लेगी

राजभर ने कहा कि इस भीड़ में आधी आबादी की भागीदारी आधे से अधिक होगी क्योंकि शराब बिक्री का विपरीत प्रभाव सर्वाधिक महिलाओं पर ही पड़ता है। कहा कि मई माह के अंत तक बड़ा निर्णय होने जा रहा है।

यह भी पढ़े: मोदी सरकार के लिए आफत भरी होगी ये तारीख, इसी साल होगा 2019 का फैसला

पिछड़ी जाति में तीन श्रेणियां बनने जा रही है। इसमें अति पिछड़ा, पिछड़ा व सर्वाधिक पिछड़ा जाति की घोषणा की जाएगी। कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि व महासचिव शशि प्रताप सिंह ने बताया कि शराबबंदी को लेकर आयोजित होने वाले उपवास को लेकर पार्टी स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। सुभासपा की ओर से जनता की उठी यह आवाज लखनऊ व दिल्ली तक सुनाई देगी।

LIVE TV