CAA और NRC विरोध को लेकर मुस्तैद हुआ बलरामपुर प्रशासन, हर स्थिति पर रहेगी पूरी नजर

Report:-Akhileshwar Tiwari/Balrampur 

पूरे उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध मुस्लिम समुदाय द्वारा किया जा रहा है । अब तक की घटनाओं पर अगर नजर डालें तो इन सभी प्रदर्शनों के पीछे एक सोची-समझी साजिश भी सामने आ रही है ।

जनपद बलरामपुर शांत प्रिय जनपद होने के बावजूद भी कुछ अराजक तत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का पूरा प्रयास आज किया, जिसे पुलिस प्रशासन की तत्परता से समय रहते रोक दिया गया ।

बलरामपुर

पुलिस व जिला प्रशासन की सूझबूझ तथा तत्परता के कारण ही हजारों की भीड़ होने के बावजूद भी किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं होने पाई ।

विरोध रोकने को प्रशासन मुस्तैद- 

जिले में एनआरसी तथा सीएए को लेकर मुस्लिम समुदाय में पनप रहे अविश्वास तथा बढ़ रहे आक्रोश को देखते हुए जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग  है । शुक्रवार  को नमाज से पूर्व मुस्लिम समुदाय के तमाम जिम्मेदार नागरिकों के साथ पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने मीटिंग करके सभी को नागरिकता संशोधन बिल तथा एनआरसी के बारीकियों के विषय में जानकारी दी थी ।

पुलिस तथा प्रशासन के तमाम समझाने और जागरूक करने के बावजूद भी कुछ अराजक तत्वों ने नमाज के कुछ देर बाद जिला मुख्यालय के गंगा जमुनी तहजीब को समाप्त करने की साजिश की। बड़ी संख्या में मुस्लिम युवक अचानक सड़कों पर उतर आए और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए आगे बढ़ने लगे । पहले से जगह जगह मौजूद पुलिसकर्मियों ने सभी को आगे बढ़ने से रोक दिया ।

नागरिकता कानून पर हिंसात्मक विरोध के बाद जबलपुर में लगा कर्फ्यू

मौके पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह तथा एसडीएम सदर नरेंद्र नाथ यादव ने प्रदर्शनकारियों को पहले तो आगे बढ़ने से रोका, उसके बाद स्थानीय नागरिकों के सहयोग से सभी को समझा-बुझाकर वहीं पर ज्ञापन ले लिया । पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा तथा जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि जिले के सभी क्षेत्रों में शांति बरकरार है ।

पचपेड़वा, उतरौला, गैसड़ी, तुलसीपुर व मथुरा सहित सभी संवेदनशील क्षेत्रों में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है। जिला मुख्यालय पर कुछ लोगों द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था, जिसे समय रहते रोक दिया गया और स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं होने दिया गया। हालांकि अब स्थिति पूरी तरह से शांत व नियंत्रण में है, फिर भी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रहे हैं ।

LIVE TV