नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने जब्त किया सामान

रिपोर्ट- एस. बी. द्विवेदी

एटा। एटा में पुलिस ने सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। भारी मात्रा में सिंथेटिक दूध बनाने का सामान बरामद करने के साथ-साथ फैक्ट्री संचालक के भाई को गिरफ्तार कर लिया जबकि पुलिस की इस छापामार कार्यवाई के दौरान फैक्ट्री संचालक मौके से फरार होने में सफल हो गया।

नकली दूध

सिंथेटिक दूध बनाने की सूचना पर खाद्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गयी। बताया जा रहा है कि जलेसर कोतवाली के जलेसर कस्बे में सिंथेटिक दूध बनाये जाने की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्यवाई करते हुए मौके से भारी मात्रा में सिंथेटिक दूध बनाने का सामान बरामद कर लिय। पुलिस की इस कार्यवाई के दौरान फैक्ट्री संचालक फरार हो गया जबकि उसके भाई धर्मेन्द्र यादव उर्फ बच्चा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़े: झारखंड के ‘रिम्स’ अस्पताल कर्मियों की हड़ताल के कारण 14 मरीजों की मौत

फैक्ट्री करीब एक साल से गुपचुप तरीके से संचालित की जा रही थी जिसकी भनक किसी को भी नहीं थी। मौके पर पुलिस ने चार बोरी ग्लूकोज, आधा बोरी फिटकरी, वेजीटेबल ऑयल और नकली दूध बनाने की अन्य सामग्री बरामद कर गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाई कर रही है। बजार में उपलब्ध ऐसे ही दूध से लोग बीमारी का शिकार होते है।

LIVE TV