BPSC पेपर लीक मामले में BDO हिरासत में, सीएम नीतीश ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

(अराधना)

बीपीएससी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offence Wing-EOU) की टीम ने बरहरा के BDO को हिरासत में लिया है। बीडीओ से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ EOU की टीम को कुछ सबूत हाथ लगे हैं, जिसके बाद उनको हिरासत में लेकर पूछताछ करने का फैसला किया गया। बीडीओ जयवर्धन गुप्ता को वीर कुंवर सिंह कॉलेज में परीक्षा केंद्र मजिस्ट्रेट बनाया गया था। बता दें कि इसी परीक्षा केंद्र से धांधली की सबसे ज्यादा खबर आई थी।

8 मई को हुआ था पेपर लीक

रविवार (8 मई) को बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा राज्यभर में 38 जिलों के 1083 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए तकरीबन 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंच थे। परीक्षा 12 बजे से शुरू हुई, लेकिन उम्मीदवारों को परीक्षा होने से 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिया गया था। उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे। लेकिन परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद पेपर लीक की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

उम्मीदवारों ने केंद्र पर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र संचालकों ने कुछ परीक्षार्थियों को समय से पहले ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दे दिया था। इन उम्मीदवारों के पास में मोबाइल फोन भी मौजूद थे। परीक्षा का पेपर टेलीग्राम पर भी लीक होने की बात सामने आई है। टेलीग्राम पर वायरल हुए पेपर और बीपीएससी का पेपर समान होने की बात कही जा रही है। 

आयोग ने रद्द की परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग ने पेपर लीक प्रकरण के सामने आने के बाद 67वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर दिया है। पेपर लीक मामले में आयोग की ओर एक तीन सदस्यीय समिति बनाई गई थी। बीपीएससी के अध्यक्ष आरके महाजन ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया था जिन्हें 24 घंटे के अंदर अपनी रिपोर्ट देनी थी। हालांकि, समिति ने महज तीन घंटे में ही अपनी रिपोर्ट सौंपकर परीक्षा निरस्त करने की सिफारिश कर दी थी। 

सीएम नीतीश ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

बिहार के सीएम कुमार ने बयान जारी कर कहा कि परीक्षा के पेपर लीक की सूचना मिली तो तुरंत एक्शन लेते हुए उसे रद्ध किया गया। अभी जांच की जा रही है कि पेपर कहां से लीक हुआ? उन्होने यह बयान पटना में एक कार्यक्रम के दौरान दिया है। इसके अलावा उन्होने बताया कि मैंने पुलिस को जांच में तेजी लाने के लिए कहा है। जिस व्यक्ति ने भी पेपर लीक किया उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए बिहार लोक सेवा आयोग का नाम बदलकर बिहार लोक पेपर लीक आयोग करने का सुझाव दिया है।

सभी एंगल से हो रही जांच

EOU के एडीजी नायर हसनैन के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा पेपर लीक मामले में बरहरा बीडीओ समेत तीन लोगों की जांच जारी हैं। हम मामले की हर एंगल से छानबीन कर रहे हैं। 

LIVE TV