इस शुक्रवार ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस का हाल, चौथी बड़ी फिल्म बनी ‘डेडपूल 2’

मुंबई। इस फ्राइडे बॉक्‍स ऑफिस का मिजाज कुछ बदला-बदला नजर आया। रीलीज हुई पिछली फिल्‍मों के  के टोटल कलेक्‍शन के आकड़ों में बढ़त भले ही हुई लेकिन बीते दिनों के मुकाबले उनकी कमाई काफी कम हो गई। कमाई करने की दौड़ में डेडपूल 2 बाजी मार ले गया।

बॉक्‍स ऑफिस का मिजाज

बीते दिन डेडपूल 2 रिलीज हुई है। पहले दिन ही जबरदस्‍त कमाई कर फिल्म साल की चौथी सबसे बड़ी फिल्‍म बन गई है। हालांकि इसमें कोई चौकने वाली बात नहीं है। पिछली हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्‍म ‘एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर’ की कमाई को ध्‍यान में रखते हुए हर किसी को उम्‍मीद थी कि डेडपूल 2 भी कुछ कमाल कर के रहेगी।

पहले दिन डेडपूल 2 ने भले ही कमाल किया पर ‘एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर’ से कोसों पीछे रह गई। जहां ‘एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर’ ने पहले दिन 31.30 करोड़ की कमाई की थी वहीं डेडपूल 2 ने पहले दिन 11.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ओपनिंग डे कलेक्‍शन के मामले में डेडपूल 2 साल की चौथी बड़ी फिल्‍म बन गई है।

डेडपूल 2 के कलेक्‍शन ने पिछली सभी रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्‍मों की कमाई पर असर डाला है। इसका असर राजी और 102 नॉट आउट के कलेक्‍शन पर साफ नजर आया। बीते दिन जहां ‘102 नॉट आउट’ ने महज 77 लाख की कमाई की वहीं राजी ने भी अपने पिछले कलेक्शन के मुकाबले कम कमाई करते हुए 4.75 करोड़ कमाए।

यह भी पढ़ें: First Look: दुश्‍मनों पर ‘वीरमादेवी’ बनकर टूटेंगी सनी, ग्‍लैमर नहीं अब दिखेगा गुस्‍सा

इन दोनों फिल्‍मों की कुल कमाई के आंकडे पर नजर डाली जाए तो बता दें, 102 नॉट आउट ने अबतक 42.63 करोड़ और राजी ने 61.34 करोड़ कमा लिए हैं।

LIVE TV