First Look: दुश्‍मनों पर ‘वीरमादेवी’ बनकर टूटेंगी सनी, ग्‍लैमर नहीं अब दिखेगा गुस्‍सा

मुंबई। बॉलीवुड में आइटम सॉन्‍ग और एक्‍टिंग से तो सनी लियोनी हर किसी को दीवाना बना चुकी हैं लेकिन अब वो साउथ फिल्‍मों में अलग अंदाज में नजर आएंगी। सनी की डेब्‍यू तमिल फिल्‍म का पहला पोस्‍टर तो देखने को मिल चुका था सनी का फर्स्‍ट लुक भी सामने आ गया है। वीरमादेवी के किरदार में सनी का फर्स्‍ट लुक आउट हो गया है।

सनी का फर्स्‍ट लुक

सनी के इस नए अंदाज ने उनके फैंस को काफी सरप्राइज किया है। पहली बार सनी ऐसे किसी किरदार में नजर आने वाली हैं। उनके वीरादेवी के लुक के कुछ पोस्‍टर्स को सोशल मीडिया पर क्रिटिक्‍स ने शेयर किया है।

सनी की तमिल डेब्यू फिल्‍म की अनाउंसमेंट पिछले साल ही हो गई थी। सनी की इस तमिल डेब्यू फिल्म का नाम ‘वीरमादेवी’ है। सोशल मीडिया पर फिल्‍म ‘वीरमादेवी’ के कुछ पोस्‍टर रिलीज किए गए हैं। सबसे पहले रिलीज किए गए पोस्‍टर में सनी का पूरा चेहरा नहीं नजर आया था। उसमें केवल सनी की आंखें और उनके माथे पर लगी लाल बिंदी देखने को मिली थीं। हालांकि उसके कुछ घंटो बाद कुछ और पोस्‍टर शेयर किए गए जिनमें सनी एक योद्धा के लिबास में मैदान में घोड़े पर सवार नजर आईं।

यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानिए कैसे बने बॉलीवुड के ‘फैजल’

पोंस स्टेफिन द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्‍म को वीसी वदिवुदइयां ने डायरेक्‍ट किया है। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट तय नहीं हुई है। इसे चार भाषाओं- तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा।

 

LIVE TV