देशभक्ति पर बनी बॉलीवुड फिल्में, जो जगाती हैं आपके अंदर देशभक्ति का जज्बा

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित फिल्म थी जो भगत सिंह के जीवन पर 1965 में बनी थी और यह देशभक्ति की सर्वश्रेष्ठ फिल्म थी जिसकी कहानी स्वयं भगत सिंह के साथी बटुकेश्वर दत्त ने लिखी थी और इस फिल्म में अमर शहीद राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ के गीत थे। मनोज कुमार ने इस फिल्म में शहीद भगत सिंह का जीवन्त अभिनय किया था और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ प्रामाणिक फिल्म है। जहां 13वें राष्ट्रीय फ़िल्म अवार्ड की सूची में इस फ़िल्म ने हिन्दी की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के पुरस्कार के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता पर बनी सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के लिए नर्गिस दत्त पुरस्कार भी अपने नाम किया।

बॉर्डर- फिल्म मेकर जे.पी. दत्ता को मल्टी स्टारर फिल्म और देशभक्ति फिल्मों का मास्टर कहा जाता है और दत्ता ने कई ऐसी फिल्में बनाई लेकिन उनकी सबसे ज्यादा सफल फिल्मों में ‘बॉर्डर’ का नाम शामिल है। ‘बॉर्डर’ महज एक फिल्म नहीं थी यह लाखों-करोड़ों भारतीयों की देशभक्ति की भावना थी। ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी और इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित थी इस फिल्म में भारत और पाक युद्ध के समय लड़े गए लोंगेवाला युद्ध को विस्तार से समझाया गया है ये फिल्म 1997 में सिनेमाघरों में रिलीज की गई और वह उस साल की सबसे ज्यादा सफल फिल्मों की लिस्ट पर दूसरे नंबर पर रही।

मंगल पांडे: द राइजिंग- फिल्म- द राइज़िंग 2005 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है यह पहले स्वतंत्रता संग्राम के वीर सिपाही मंगल पांडे की जीवन गाथा और भारतीय विद्रोह में उनकी भूमिका पर आधारित एक जीवनी ऐतिहासिक फिल्म है। जहां 2001 में फिल्म “दिल चाहता है” के लम्बे अंतराल के बाद इस फ़िल्म के माध्यम से आमिर खान की फिल्मों में वापसी हुई…‘मंगल पांडे: द राइजिंग’क्रांतिकारी मंगल पांडे की जिंदगी और उनके संघर्षों के इर्द-गिर्द घूमती है और मंगल पांडे को 1857 में ब्रिटिश ऑफीसरों पर हमले के लिए जाना जाता है और इसे अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई का आगाज भी माना जाता है।

द लेजेंड ऑफ भगत सिंह- भगत सिंह की जीवन पर आधारित फिल्म द लिजेंड ऑफ भगत सिंह में अजय देवगन ने ये किरदार निभाया था । कहा जाता है कि, पहले ये रोल सनी देओल को ऑफर किया गया था। लेकिन ‘सनी देओल के साथ डेट्स की समस्या थी। इसके अलावा उनकी फीस के कारण बात नहीं बनी ऐसे में वह पीछे हट गएऔर सनी देओल के फिल्म छोड़ने के बाद अजय देवगन का स्क्रीन टेस्ट लिया गया। जहां डायरेक्टर राज कुमार संतोषी के मुताबिक जब अजय देवगन भगत सिंह के कपड़ों में आए तो वह देखकर चौंक गएऔर संतोषी के मुताबिक अजय देवगन का चेहरा भगत सिंह से काफी मिलता था।

एलओसी कारगिल- साल 2003 में बनी फिल्म ‘एलओसी कारगिल’ यह पहली फिल्म थी, जो कारगिल युद्ध की वीरगाथा पर आधारित थी। यह फिल्म 12 दिसंबर 2003 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसका निर्देशन जेपी दत्त ने किया है और ये फिल्म में राज एक मल्टीस्टार फिल्म थी जिसमे दर्शको को एक साथ कई अभिनेता और अभिनेत्रियां देखने को मिली…और यह फिल्म दर्शकों को बेहद पंसद आई थी… कहा जाता है कि, रनिंग टाइम की बात की जाए तो ये भारत की सबसे लम्बी फिल्म है।

लक्ष्य- फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित लक्ष्य ऐसे युवक की कहानी पर आधारित फिल्म है जो लक्ष्यविहीन है और फिल्म में आलसी युवक के एक चुस्त आर्मी ऑफिसर के रूप में परिवर्तित होने की यात्रा को दर्शाया गया है और फिल्म में कारगिल वॉर को बैकड्रॉप में दिखाया गया है जिसमें किरदार काल्पनिक है। फिल्म जब रिलीज हुई थी तो खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन टेलीविजन पर इसे बहुत पसंद किया गया और इसकी चर्चा अभी भी होती है, रितिक रोशन के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक लक्ष्य फिल्म को भी माना जाता है ।

LIVE TV