Blockbuster फिल्मों के निर्देशक पर उठी उंगलियां

साल 2018 में #MeToo कैंपेन के तहत कई बॉलिवुड सेलेब्स ने अपनी आपबीती सुनाई थी। इस मुहिम की शुरुआत भले ही तनुश्री ने की थी, लेकिन बाद में चित्रांगदा सिंह, विनता नंदा और कंगना रनौत जैसी पर्सनेलिटीज ने भी अपने #MeToo मोमेंट के बारे में बताया।

 

Blockbuster फिल्मों के निर्देशक पर उठी उंगलियां

इन सेलेब्स को बॉलीवुड सेलेब्स का खुलकर सपोर्ट मिला। यही वजह रही कि साल 2018 में #MeToo पूरे साल सुर्खियों में बना रहा। उम्मीद की जा रही थी कि नए साल में इस तरह के मामले सामने ना आएं, लेकिन जनवरी 2019 में ही इस तरह के मामले सामने आने लगे।

इस बार आरोप लगे हैं ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’,’थ्री इडियट्स’, ‘पीकू’ और संजू जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले राजकुमार हीरानी पर।

विंता नंदा ने जाहिर किया गुस्सा

सूत्रों के मुताबिक, हिरानी पर ‘संजू’ फिल्म में उनकी असिस्टेंट डायरेक्टर रही महिला ने सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। हिरानी पर लगे आरोप को लेकर बॉलीवुड में काफी उथल-पुथल है और इस पर सबसे पहला रिएक्शन आया राइटर विंता नंदा का।

बाथरूम में रखी बाल्टी कर सकती है धन की बौछार, ये बातें चमका देंगी आपकी किस्मत…

गौरतलब है कि विंता नंदा इससे पहले आलोक नाथ पर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगा चुकी हैं। विंता ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए आलोक नाथ पर आरोप लगाए थे और अब उन्होंने राजकुमार हिरानी पर रिएक्शन देने के लिए भी सोशल मीडिया का सहारा लिया।

Blockbuster फिल्मों के निर्देशक पर उठी उंगलियां

उन्होंने ट्वीट किया, ‘#MeToo पर लेटेस्ट बहुत चिंताजनक है। वो कौन है, जिस पर महिलाएं यकीन कर सकती हैं? ‘मेरे क्लाइंट ने शुरुआत से ही कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप गलत, मनगढ़ंत और मेरे क्लाइंट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाले हैं।’ इस तरह के शब्द अब और बर्दाश्त नहीं होते।’

विंता ने ट्विटर पर लिखा है कि, ‘मीटू का यह ताजा मामला काफी परेशान करने वाला है।’ भला किस पर यकीन करेंगी महिलाएं? अब यह शब्द बर्दाश्त नहीं होते जब कहा जाता है कि हमारे क्लाइंट पर झूठे आरोप लगाए गए हैं और उनकी छवि खराब करने के लिए ऐसा किया जा रहा है, वगैरह-वगैरह…।’

गौरतलब है कि विंता खुद इस कैंपेन के तहत अपनी आप-बीती बता चुकी हैं। विंता एक लेखिका हैं। उन्होंने ऐक्टर आलोकनाथ पर खुद के यौन शोषण का आरोप लगाया था। विंता नंदा ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया था।

बाथरूम में रखी बाल्टी कर सकती है धन की बौछार, ये बातें चमका देंगी आपकी किस्मत…

ये है मामला

राजकुमार हिरानी पर फिल्म ‘संजू’ के पोस्ट प्रॉडक्शन के दौरान उनकी असिस्टेंट रही महिला ने उनका एक से अधिक बार यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है।

सूत्रों के अनुसार इंटरव्यू में पीड़िता ने कहा, ‘6 महीने तक मैंने यह सब बर्दाश्त किया। विरोध करने पर राजकुमार हिरानी ने मुझे फिल्म से निकालने की धमकी तक दे डाली थी।’

पीड़िता के अनुसार उन्होंने इसकी शिकायत ‘संजू’ के को-प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा से ई-मेल के जरिए की थी।

हिरानी ने आरोपों से पल्ला झाड़ा

राजकुमार हिरानी के वकील ने अपने क्लाइंट की तरफ से इन आरोपों को निराधार बताया है। हिरानी के वकील ने अपने बयान में कहा है कि महिला ने हिरानी पर जो आरोप लगाए गए हैं, वे उन्हें खारिज करते हैं और हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं।

हिरानी की तरफ से कहा गया है कि यह सारे आरोप उनकी छवि को खराब करने के लिए लगाए गए हैं।

दीया मिर्जा ने ये कहा

दीया मिर्जा, जो राजकुमार हिरानी की फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई में मुख्य किरदारों में रही हैं, का कहना है कि वह राजकुमार हिरानी पर लगे आरोपों के बारे में सुनकर परेशान हो गई हैं।

दीया ने अपने बयान में कहा, ‘मैं राजकुमार को लगभग 15 साल से जानती हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि इस मामले में एक ऑफिशियल एक्वायरी की जाए। मैं जितने लोगों के साथ काम किया है, उनमें हिरानी सबसे डीसेंट इंसानों में से एक रहे हैं।

अगर मैं इस मामले पर अपनी तरफ से कुछ भी बोलूं तो यह सही नहीं होगा, क्योंकि मैं इसकी डीटेल्स से वाकिफ नहीं हूं।’

LIVE TV