सीएम योगी बोले- वोट बैंक सबको प्यारा था, लेकिन BJP ने श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘भाजपा सोशल मीडिया और आईटी वर्कशॉप’ को संबोधित करते हुए कहा, पिछले 2 दशक में मीडिया के स्वरूप और भूमिका में सबसे ज्यादा बदलाव आया है। 2 दशक पूर्व तक विजुअल मीडिया इतना प्रभावी नहीं था। सोशल मीडिया की भूमिका से हम अपने आप को बिल्कुल भी अलग नहीं कर सकते। सोशल मीडिया आज की युवा पीढ़ी को और पूरी व्यवस्था को कैसे प्रभावित कर रहा है उसको भी कोई नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता।

सीएम योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राफेल के मुद्दे के आधार पर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया गया। परन्तु इस देश की महान जनता ने विपक्ष के इस षड्यंत्र को पूरी तरह बेनकाब किया… सोशल मीडिया के आप सभी वॉरियर्स हैं, आपकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। सीएम योगी ने कहा कि किसी ने सोचा था कि कश्मीर से धारा 370 हट सकती है। क्योंकि वोट बैंक सबको प्यारा था, लेकिन हमारे यशस्वी नेतृत्व ने इस धारा को समाप्त करके ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार किया।

आगे उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि का मामला इतना शांतिपूर्ण ढंग से निपट सकता था, कोई नहीं सोचता था, लेकिन ऐसा हुआ। हम देश हित और आने वाली पीढ़ी के हक में काम करते हैं भारतीय जनता पार्टी अपने लिए काम नहीं करती। कई देशों की उतनी आबादी नहीं होगी जितने लोगों को कल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न वितरित किया गया। यूपी के अंदर कोई घटना होती है तो लोकल लोग कम, अन्य राज्यों व देशों से ट्रायल शुरू हो जाता है, जबकि इनका यूपी से कोई लेना-देना नहीं होता।

LIVE TV