BJP बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में जेपी नड्डा का विपक्ष पर वार, बोले- सभी पार्टियां वंशवाद के साथ जुड़ी हैं

उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में रविवार को बूथ अध्यक्ष सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय जेपी नड्डा और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के अन्य नेता शामिल हुए। इसी दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। जेपी नड्डा ने कहा, ये जो जन सैलाब उमड़ा है वो जनसभा नहीं है बल्कि कार्यकर्ता सम्मेलन है। यही वजह है कि जब दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन करती है तो वह जनसभा बन जाती है।

नड्डा ने कहा, योगी सरकार में प्रदेश में जो काम हुआ है उसी वजह से दुनिया कहती है कि फर्क साफ है, जब सोच ईमानदार होती है तो काम भी दमदार होता है। सभी पार्टियां वंशवाद साथ जुड़ी हैं, वोटबैंक के लिए काम कर रही हैं, धर्म को धर्म से बांटकर काम कर रही है। एक-एक पार्टी ऊपर से नीचे तक वंशवाद तक डूबी हुई है। बंगाल, राजस्थान, तेलंगाना सभी क्षेत्रीय पार्टियां वंशवाद पर हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, हाल तो यह है कि कोई जिन्ना के नाम पर जीता है तो परिवारवाद के नाम पर पार्टी खड़ी करता है। लेकिन हमारी पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास करने वाली पार्टी है। बाकी सारी पार्टियां वंशवाद के साथ जुड़ी है, वोटबैंक, धर्मवाद और जातिवाद के आधार पर काम कर रही है। कोई जिन्ना तो कोई जाति के नाम पर पार्टी चलाते हैं, सिर्फ भाजपा है जो लोकतांत्रिक और विचारशील पार्टी है। बहुत लोगों ने किसान होने और किसान नेता होने का दावा किया लेकिन किसानों का भला अगर किसी ने किया तो वो मोदी जी ने किया और उनकी सरकार ने किया।

LIVE TV