Birthday Special : ऋषि कपूर के जन्मदिन के मौके पर जानें कैसे लड़ी उन्होंने कैंसर से जंग

आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर। 4 सितंबर, 1952 को जन्मे ऋषि कपूर ने 1970 में फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ से अपने करियर की शुरुआत से की थी उसके बाद एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया। ऋषि कपूर अपनी जिंदगी में नीतू कपूर को सबसे अहम मानते हैं। दोनों की मुलाकात और शादी का किस्सा बड़ा रोचक है। ऋषि कपूर के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उन्होंने कैसी लड़ी कैंसर से जंग…

Birthday Special : ऋषि कपूर के जन्मदिन के मौके पर जानें कैसे लड़ी उन्होंने कैंसर से जंग

ऋषि कपूर ने  लगभग एक साल से कैंसर से जंग लड़ते हुए अब विजय पा ली हैं। हाल ही में एक इंटरव्‍यू में, नीतू ने बताया कि ऋषि कपूर के कैंसर से उनका संघर्ष कैसा रहा।

कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में कोई भी बात नहीं करना चाहता है। और अगर किसी को इस खतरनाक बीमारी की जानकारी मिलने पर वह टूट सा जाता है और हमेशा के लिए उसका जीवन बदल जाता है। अगर परिवार के किसी भी व्‍यक्ति को इस बीमारी का पता चलता है तो पूरा परिवार परेशान हो जाता है।

गोवा में समुद्र तट पर घूमने और सुंदर वातावरण का आनंद लेने के साथ-साथ बंजी जंपिंग का भी लें मजा

ऋषि कपूर का परिवार भी ऐसे ही समय से गुज़रा, जब उन्हें कैंसर का पता चला था। ऋषि कपूर को पिछले साल दिसंबर में इस बीमारी का पता चला था। न्यूयॉर्क में अपने इलाज के लिए जाने से पहले, ऋषि कपूर ने घोषणा की थी कि वह कुछ मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए पत्नी नीतू कपूर के साथ देश छोड़ कर जा रहे हैं। कपूर परिवार में से किसी ने भी इस बात का खुलासा नहीं किया था कि उन्‍हें कैंसर है। हाल ही में, नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने कुछ इंटरव्‍यू में इसके बारे में बताया।

एक इंटरव्‍यू में नीतू कपूर ने परिवार का पहला रिएक्‍शन शेयर किया, जब ऋषि कपूर के कैंसर के बारे में पता चला। उन्‍होंने कहा, “मेरी पहला रिएक्‍शन जाहिर तौर पर बहुत खराब था, मैं और मेरे बच्‍चे बिल्‍कुल टूट गए थे। हमें समझ नहीं आ रहा था कि क्‍या करना है? लेकिन फिर हमने खुद से सोचा कि हमें इससे लड़ना होगा। जहां त‍क ऋषि की बात हैं, वह 4-5 महीनों के लिए, खुद में नहीं थे। मुझे लगता है कि जब आप स्वीकार करना शुरू करते हैं कि यह आपकी प्रॉब्‍लम है, तो आप मजबूत होते हैं।”

टाटा मोटर्स और निसान समेत भारत की ये तीन कंपनियां नहीं बनाएंगी डीजल वाली कारें, जानें क्यों

“मुझे लगा, मैं उनकी मां बन गई हूं। जैसे, वह मेरी तीसरी संतान थी, खाना, सोना, दवाइयां, जैसे बच्‍चे की देखभाल करते हैं, वैसे मुझे उनकी देखभाल करनी पड़ती थीं। मैं अभी मां बनी हूं और एक मां अपना बेस्‍ट करना चाहती हैं। मुझे चिंता तब होती थी, जब वह खाना नहीं खाते थे। जनवरी के आसपास, मुझे लगा है कि हर ट्रीटमेंट के दौरान ऐसा समय आता है, जब आप खाना नहीं चाहते हैं… फिर मैंने सोचा कि मैं उनके खाने के लिए क्या बनाऊं? मैं उन्‍हें खिलाने के लिए पूरी कोशिश करती थीं।”

नीतू कपूर ने आगे ऋषि कपूर के साथ मिलकर कैंसर से लड़ने की जंग के बारे में शेयर किया। इस सब के दौरान, नीतू कपूर ऋषि कपूर और उनके पास आने वाले सभी गेस्‍ट के साथ फोटोज पोस्ट करती रहीं। ऐसा पॉजिटिविटी को बनाए रखने के लिए उन्‍होंने किया। नीतू कपूर ने कहा, “मैं सिर्फ पॉजिटिविटी बनाए रखने के लिए उनके इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट करती थी। मैंने कभी भी ऐसी फोटोज शेयर नहीं की जिसमें वह परेशान थे।

जब ऋषि थे, तो मैं एक बार अस्‍पताल में लिफ्ट के इंतजार में खड़ी थी, एक युवा लड़के ने आकर मुझे बताया कि मेरे पिता उसी स्थिति से गुजर रहे हैं और वह बहुत उदास था, हम उसे फोटोज दिखाते रहे और कहा कि देखिए ऋषि जी बहुत खुश हैं और उनका इलाज हो रहा है और इन फोटोज ने उन्हें यहां ला दिया है और वह इलाज से गुजरना चाहता है। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी को विश्वास दिलाने में मदद की कि इससे निपटा जा सकता है।”

ऋषि कपूर और नीतू कपूर जब अमेरिका में थे, तब बॉलीवुड के बहुत से दोस्त शाहरुख खान, मलाइका अरोड़ा, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, आमिर सहित अन्य लोगों से मिलने आते थे। ऋषि कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्‍यू में शेयर किया कि नीतू कपूर ट्रीटमेंट दौरान एक चट्टान की तरह खड़ी रही। उन्होंने कहा, “मैंने अपने परिवार और फैंस के साथ शांत रहना सीख लिया है। मैं इसका एहसानमंद हूं। उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है और शुभकामनाएं भेजी हैं। नीतू मेरे लिए चट्टान रही हैं और सभी जिम्मेदारियों को निभाया है। इसलिए अब तक मेरे परिवार ने मुझे मेरी बीमारी से लड़ने की ताकत दी।

ऋषि कपूर ने इंटरव्‍यू में यह भी शेयर किया कि कैंसर इन दिनों पूरी तरह से इलाज योग्य है और इससे निपटने के लिए पॉजिटीव होने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “बात यह है कि लोग सोचते हैं और हम फिल्मों में नाटक करते हैं, कि कैंसर एक भयानक बीमारी है। हां, यह है। लेकिन आज, इसका ट्रीटमेंट संभव है, अगर प्रारंभिक अवस्था में ही निदान कर लिया जाए, तो इससे कैंसर से निपटा जा सकता है।” क्यूरेबल और भी, आपके पास परिवार का समर्थन होना चाहिए।

उत्तराखंड में प्राकृतिक जल स्रोत के संरक्षण की नीति तैयार

ऋषि कपूर अब बेहतर हैं और धीरे-धीरे नॉर्मल हो रहे हैं। उन्‍होंने बहुत ज्‍यादा वजन कम कर दिया है और हेल्‍दी हो रहे हैं। हम कामना करते हैं कि ऋषि कपूर जल्द ठीक हो जाएं और जल्द वापस आए।

LIVE TV