Birthday 2020: इन 5 किरदारों से बनी क्रिस्टल डिसूजा टीवी की फेवरेट बहू
टीवी की दुनिया पर अपना नाम बना चुकीं क्रिस्टल डिसूजा की आज अलग ही फैन फॉलोइंग है. अपने 13 साल के करियर में उन्होंने किरदारों को बखूबी से निभाया है. यही वजह है कि वे आज सबकी फेवरेट बनीं हुईं है. क्रिस्टल का कभी सास के साथ तो कभी बहन के साथ तालमेल दर्शकों को बहुत पसंद आया, जिसके चलते लोगों से उन्हें बेइंतहा प्यार मिला. अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने कई अवॉर्ड भी हासिल किए. चाहे वो शांत स्वभाव हो या साहसी, चाहे हास्य किरदार हो, क्रिस्टल ने सभी किरदारों को न्याय दिया है. आज क्रिस्टल अपना 30वां जन्मदिन मना रहीं है, तो जानते है उनके किरदारों के बारे में…
1-किरदार : किंजल पांडे
धारावाहिक : कहे ना कहे (2007-08)
जब क्रिस्टल कॉलेज में थीं, तभी उन्हें एकता कपूर के इस शो में मुख्य भूमिका में काम करने का मौका मिला। यह कहानी एक ऐसी लड़की किंजल की थी, जो प्यार और शादी के सपने देखती है, लेकिन किसी और ढंग से। किंजल की मां उनके सपनों को साकार करने में उनका पूरा साथ देती है। किंजल की जिंदगी तब बदल जाती है जब कनव (करण हुक्कू) और किंजल एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं।
2-किरदार : जीविका चौधरी
धारावाहिक : एक हजारों में मेरी बहना है (2011-13)
दो बहनों के प्यार और एक-दूसरे पर मर मिटने की चाह पर आधारित इस शो ने क्रिस्टल को टीवी पर पहचान दिलाने के काम किया। इस धारावाहिक के बाद क्रिस्टल लोगों के जेहन में जीविका बन गईं। अपने समय में यह शो बहुत लोकप्रिय हुआ और जीविका एक संस्कारी बहु और बहन के रूप में सबके दिल में उतर गईं। निर्माता इस शो को बंद नहीं करना चाहते थे लेकिन कहानी में आगे मुख्य कलाकारों ने माता पिता का किरदार निभाने से मना कर दिया था।