Birthday 2020: 10 सबसे शक्तिशाली सेलेब्रिटीज की लिस्ट में रह चुके हैं जस्टिन, अरबों के मालिक है
हॉलीवुड के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर की लोकप्रियता का सबूत उनकी फैन फॉलोइंग से लगाया जा सकता है. वैसे तो उनके बारे में सभी लोग जानते होंगे लेकिन उनके जीवन के कुछ बातें ऐसी हैं जो हर कोई नहीं जानता. जस्टिन आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर आइए जानते हैं उनके बारे में…
जस्टिन 12 साल की उम्र से गा रहे हैं. इतना ही नहीं जस्टिन यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सबस्क्राइबर्स बनाने वाले पहले मेल सिंगर हैं. जस्टिन को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनकी मां पैटी मैलेटी का बहुत बड़ा योगदान है. जस्टिन की मां पैटी शादी से पहले मां बन गई थीं . जस्टिन की परवरिश के लिए उन्होंने कभी शादी नहीं की. जस्टिन के पैदा होने के बाद वो छोटी-मोटी नौकरी कर उन्हें पालती थीं.
Birthday 2020: इन 5 किरदारों से बनी क्रिस्टल डिसूजा टीवी की फेवरेट बहू
12 साल की उम्र में जस्टिन एक गाना गुनगुना रहे थे। तभी उनकी मां ने जस्टिन को गाते हुए देखा। पैटी ने जस्टिन का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और यूट्यूब पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते जस्टिन के इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया और जस्टिन फेमस हो गए।
साल 2007 में क्रिश ब्राउन के हिट नंबर ‘विद यू’ गाया। इस गाने से लोग जस्टिन के फैन हो गए और ये सिलसिला अभी तक जारी है। जस्टिन इतनी कम उम्र में ही एक इंटरनेशनल सिंगर बन चुके हैं। कनाडा के रहने वाले जस्टिन के पास इतनी कम उम्र में ही करोड़ों रुपए की संपत्ति है।
जस्टिन 30 साल से कम उम्र वाली हस्तियों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। जस्टिन ने साल 2017 में भारत में भी एक कॉन्सर्ट किया था । ये शो जस्टिन के पर्पस वर्ल्ड टूर कॉन्सर्ट के तहत हुआ था । इस कॉन्सर्ट पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च हुए थे ।
कॉन्सर्ट की सबसे सस्ती टिकट 4000 रुपए और सबसे महंगी टिकट 75 हजार रुपए थी । जस्टिन ने 17 साल की उम्र में ही 100 मिलियन डॉलर कमा लिए थे। जस्टिन एक साल में 80 मिलियन डॉलर कमाते हैं यानी 5 अरब रुपए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, जस्टिन की साल 2020 की नेट वर्थ 285 मिलियन डॉलर यानी 20 अरब रुपए रही है। जस्टिन चार बार दुनिया के सर्वोच्च 10 सबसे शक्तिशाली सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।
जस्टिन बीबर ने 13 सितंबर 2018 को हॉलीवुड मॉडल हैली बाल्डविन से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है । दोनों ने सगाई के बाद अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं । साथ ही शादी की तस्वीरें भी सामने आई थीं । दोनों अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर करते रहते हैं ।