Bird Flu: उत्तराखंड में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद सरकार सख्त, हरियाणा और हिमाचल से मुर्गे और अड्डों के आयात पर लगी रोक

देश में पहले से ही कोरोना महामारी का कहर फैला हुआ है वहीं ऐसे में बर्ड फ्लू की दस्तक लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद हिमाचल सरकार सख्त दिख रही है। सरकार के द्वारा हिमाचल और हरियाणा से आने वाले मुर्गे और अंडों के आयात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। वहीं यह संक्रमण न फैले इसको ध्यान में रखते हुए राज्य स्तर और जिला स्तर पर कई समितियां बनाई गई हैं। जानकारी के लिए बता दें कि राज्य स्तर की समिति के एसीएस-कृषि उत्पादन आयुक्त अध्यक्ष के तौर पर लीड करेंगे वहीं जिलों की समितियां डीएम के नेतृत्व में काम करेंगी।

आपको बता दें कि बीते मंगलवार को पशुपालन राज्यमंत्री रेखा आर्य ने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में उपस्थिति हुईं। जहां उन्होंने बर्ड फ्लू की स्थिति और उसके बचाव के लिए सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की। इसी के साथ पशुपालन राज्यमंत्री ने हिमाचल और हरियाणा से आने वाले मुर्गों व अंडों पर सख्ती के साथ रोक लगाने का आदेश जारी किया। साथ ही इसे लेकर पुलिस को भी कार्रवाई की करने के लिए कहा।

LIVE TV