बड़ी खबर: केरल में दिल दहला देने वाली घटना, कोच्ची में 5 साल की बच्ची से रेप, हत्या कर फेंका

केरल के कोच्ची से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक प्रवासी श्रमिक ने एक पांच बरस की मासूम बच्ची का बलात्कार कर उसकी क्रूरतापूर्वक गाला घोंट कर हत्या कर दी।

केरल पुलिस ने शनिवार को अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर पीड़िता के परिवार से माफी मांगते हुए कहा कि वह बच्चे को उसके माता-पिता से मिलाने के उनके प्रयास असफल साबित हुए। केरल पुलिस ने कहा, “माफ करना बेटी।” समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि केरल के कोच्चि में शुक्रवार को एक प्रवासी श्रमिक द्वारा पांच साल की लड़की का उसके घर से अपहरण करने के बाद क्रूरतापूर्वक बलात्कार किया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपीने मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने उसका शव राज्य के एर्नाकुलम जिले में एक डंप साइट से बरामद किया।

पीटीआई ने एर्नाकुलम ग्रामीण एसपी विवेक कुमार के हवाले से कहा की “हमें शाम 7.10 बजे शिकायत मिली और शुक्रवार रात 8 बजे से पहले एक एफआईआर दर्ज की गई। हमारी टीम ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की और पाया कि बच्चा मजदूर के साथ था। हमने उसे रात 9.30 बजे ही पकड़ लिया। पोस्टमॉटम रिपोर्ट में दावा किया गया कि बच्ची के साथ बलात्कार किया गया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई।

LIVE TV