कार्यकारिणी की बैठक में राम मंदिर पर बड़ा ऐलान, पीएम मोदी ने घोषित की मंदिर बनने की तिथि

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है। इसी बीच अयोध्या में बन रहें राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा, “पहले जो लोग बोलते थे कि राम मंदिर बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे।आज कार्यकारिणी बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में तिथि भी घोषित कर दी गई है, जल्द ही देश को भव्य राम मंदिर समर्पित हो जाएगा।

उन्होंने कहा है कि  “पहले जो लोग बोलते थे कि राम मंदिर बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे। आज कार्यकारिणी बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में तिथि भी घोषित कर दी गई है। जल्द ही देश को भव्य राम मंदिर समर्पित हो जाएगा।” केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “नौजवानों के भविष्य को लेकर हम सब चिंतित होते थे। आज देश के नौजवान नौकरी लेने वालों से नौकरी देने वाले बन रहे हैं। हमारे देश में 100 से अधिक यूनिकॉर्न बने हैं। देश की नौजवान अपने पैर पर खड़ा होने के लिए उद्यमी बन रहा है।

LIVE TV