नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के विवादित बयान पर विपक्ष ने बीजेपी को घेरा

बीजेपी ने पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है। जहां बीजेपी ने पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आपको बताते चले कि, नूपुर शर्मा पर इस्लाम पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है.. हालांकि, विपक्षी दल अभी भी इस कार्रवाई संतुष्ट नहीं हैं।

वही समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने नूपुर शर्मा के खिलाफ वैधानिक कदम उठाए जाने की मांग की तो.. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि केवल सस्पेंड व निकालने से काम नहीं चलेगा, बल्कि उनको सख्त कानूनों के तहत जेल भेजना चाहिए।

कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा को ये कदम मिडिल ईस्ट के दवाब में उठाना पड़ा है। अच्छा तो तब होता जब देश में हुए विरोध के बाद ही ऐसा एक्शन लिया जाता कहा जा रहा है कि इन्हीं के बयानों के कारण कानपुर में हिंसा भड़की थी।

विवादों के बाद पहले तो पार्टी ने सफाई दी थी, उसके बाद नूपुर शर्मा को छह साल के लिए प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया। उधर पार्टी ने दिल्ली बीजेपी के मीडिया हेड नवीन जिंदल को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। नवीन जिंदल पर भी विवादित बयान देने का आरोप है।

LIVE TV