सीएम योगी का बड़ा एक्शन, PWD के करीब 60 इंजीनियरों का ट्रांसफर हुआ रद्द, जानिए पूरा मामला

यूपी में लोक निर्माण विभाग (PWD) में किए गए तबादले अब रद्द होंगे। सीएम योगी के एक्शन के बाद पीडब्ल्यूडी में 60 से अधिक इंजीनियरों के तबादले रद्द होंगे। विभागीय मंत्री जितिन प्रसाद ने जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ये निर्देश दे दिए, माना जा रहा है कि ट्रांसफर नीति का उल्लंघन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई होगी।

वही समिति ने 16 जुलाई को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी और इसके निष्कर्षों के आधार पर मुख्यमंत्री ने इन कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए थे । बताया जा रहा है कि विभाग में 150 से अधिक तबादले किये गये हैं , कुछ अभियंताओं को दो पद दिये गये हैं जबकि कुछ मामलों में एक से अधिक अधिकारियों को एक पद पर तैनात किया गया है।

दरअसल, ये कार्रवाई पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ यह कार्रवाई तब की गई, जब स्थानांतरण नीति का पालन न करने और अव्यवस्था को लेकर विवाद हुआ था, जिसके कारण 18 जुलाई को विभागीय मंत्री जितिन प्रसाद के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) अनिल कुमार पांडे को भी हटा दिया गया था।

आई जानते है किन किन अधिकारियों के खिलाफ लिया गया एक्शन

प्रधान अभियंता (विकास) और विभागीय प्रमुख मनोज कुमार गुप्ता, प्रधान अभियंता (परियोजना एवं नियोजन) राकेश कुमार सक्सेना और सीनियर स्टाफ अधिकारी शैलेंद्र कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।  

LIVE TV