Bengal Scam:चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर से 28 करोड़ रुपये नकद,6 किलो सोना बरामद

Pragya mishra

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक दूसरे फ्लैट से 27.90 करोड़ रुपये नकद और लगभग 6 किलो सोना जब्त किया, जिसे जांच एजेंसी ने एक स्कूल नौकरी में हुए घोटाले में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Bengal school jobs scam: बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक दूसरे फ्लैट से 27.90 करोड़ रुपये नकद और लगभग 6 किलो सोना जब्त किया, जिसे जांच एजेंसी ने एक स्कूल नौकरी में हुए घोटाले में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था।पश्चिम बंगाल में हुए बहुचर्चित Bengal school jobs scam एसएससी शिक्षक भर्ती घोटाले में भारी भ्रष्टाचार के सबूत मिल रहे हैं। ईडी ने इस मामले में गिरफ्तार हुए पूर्व शिक्षा व मौजूदा संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक अन्य फ्लैट पर छापा मारकर 30 करोड़ से ज्यादा रूपये बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि यहां मिली कैश राशि को ईडी की टीम को 20 संदूकों में भरकर ट्रक में ले जाना पड़ा। सूत्रों के अनुसार अर्पिता के ठिकानों से अब तक कुल 53.22 करोड़ रुपये नकद मिले हैं। 

बता दे कि ईडी ने अर्पिता के फ्लैट पर बुधवार को छापा मारा था। यहां इतनी कैश मिली है  बताया जा रहा है कि मशीनें लगाने के बाद भी नोटों की गिनती का काम अभी तक जारी है। चटर्जी के साथ ही अर्पिता भी ईडी की हिरासत में है। 

LIVE TV