ड्राइविंग स्कूल खोलकर कर सकते हैं कम लागत में बेहतर स्टार्टअप की शुरुआत

क्या आप अपना खुद का एक कार ड्राइविंग स्कूल खोलने की सोच रहे यह एक बहुत अच्छा विचार है भारत मे गाड़ियों की रोज़ बढ़ती संख्या और लोगो का ड्राइविंग सिखने का शोक को देखते हुवे यह बिज़नेस बहुत ही लाभदायक माना जा रहा है लेकिन यह बिज़नेस शुरु करने से पहले इसकी नियम के बारे में पूरी जानकारी लेना जरूरी है।

ड्राइविंग स्कूल खोलकर कर सकते हैं कम लागत में बेहतर स्टार्टअप की शुरुआत

ड्राइविंग स्कूल शुरू करने से पहले कुछ जरूरी बातो को जान लें

1) ड्राइविंग स्कूल बिजनेस प्लान – अपना ड्राइविंग स्कूल खोलने से पहले बिजनेस प्लान करना बहुत जरूरी होता है किस जगह में ड्राइविंग स्कूल खोला जाए उस जगह में पहले से और कितने ड्राइविंग स्कूल खुले हुवे है और वोलोग किस तरीके से अपना स्कूल चला रहे है स्कूल खोलने के लिए विज्ञापन कैसे करे, कितनी लागत लगेगी ,मुनाफा कितना होगा,वाहनों की संख्या कितनी होनी चाहिए आदि।

ड्राइविंग स्कूल खोलकर कर सकते हैं कम लागत में बेहतर स्टार्टअप की शुरुआत

2) अपने ड्राइविंग स्कूल का स्टार्ट-अप बजट बनाएं – जब आप अपने ड्राइविंग स्कूल का सही से प्लानिंग कर चुके हो तब आपको अपने स्कूल स्टार्ट करने के लिए एक बजट बनाना होगा यदि आपके पास अपने बिजनेस शुरू करने के लिए एक कामकाजी वाहन पहले से है तब आपको स्थान विज्ञापन, वाहन रखरखाव, और डीजल का बजट तैयार करना होगा आप नई ड्राइविंग स्कूल ऐसे नहीं खोल सकते यह सब के लिए पहले आप अपना बजट बना ले ताकि आगे चल कर आपको कोई परेशानी न हो।

3) ड्राइविंग स्कूल बिज़नेस regeistration – जब तक आप अपना बिजनेस registration सरकारी अधिकारी से नहीं करवाते तब तक आप अपना बिजनेस शुरु नहीं कर सकते भारत में registration MCA(Ministry of Corporate Affairs) के दुवारा किया जा सकता है registration करने के बाद आपको बिजनेस लाइसेंस मिल जायेगा जिससे आप अपना स्कूल स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते है।
लाइसेंस के लिए आपको कुछ पैसा भी जमा करने होते है और साथ में आपकी crimnal background भी check किया जाता है यह सब पुष्टि होने के बाद आपको लाइसेंस मिल जायेगा।

4) अपनी ड्राइविंग स्कूल की service और price list बनाए – अब आपको अपने ड्राइविंग स्कूल के लिए सर्विस और प्राइस लिस्ट बनाना होगा की कितना प्राइस रखे अपने स्कूल की और क्या सर्विस दे अपने ग्राहक को इसके लिए आप दूसरे ड्राइविंग स्कूल में जाकर वह से कुछ जानकारी हासिल करे उन सब से थोड़ी कम प्राइस रखे ताकि आपके ड्राइविंग स्कूल में ज्यादा से ज्यादा लोग कार सिख ने के लिए आपके स्कूल आए।

5) ड्राइविंग स्कूल की स्थापना करना होता है – ड्राइविंग स्कूल शुरू करने के लिए सही जगह का चुनाव करना होता है। किराए पर भी स्थान लेकर आप स्कूल खोल सकते है मगर आपको यह ध्यान रखना होगा की जिस जगह भी आप किराए पर रूम ले रहे है। वह काम से काम एक office और एक classroom की जगह होनी चाहिए और साथ में पार्किंग सुविधा और वाहनों की व्यवस्था करनी होगी।
अगर आपकी जगह मार्किट यह बाजार छेत्र में है जहां लोगो की आबादी अच्छी खासी है तो इससे आपको ज्यादा फ़ायदा मिल सकता है।

6) अपना ड्राइविंग स्कूल का विज्ञापन करे – जब आप अपने ड्राइविंग स्कूल की बिजनेस प्लान regeistration और जगह का चुनाव कर चुके तो अब आपको अपने ड्राइविंग स्कूल की विज्ञापन करना होगा उसके लिए आप अपने वाहनों के बाहरी हिस्से में एक बोर्ड लगा कर अपना स्कूल का विज्ञापन कर सकते है यह फिर फ्लायर और प्रिंट मीडिया के जरिये विज्ञापन करे जितना आप अपने स्कूल का विज्ञापन करेंगे उतना ही आपको अधिक सफलता मिलेगी आप अपने स्कूल की वेबसाइट बना कर सोशल मीडिया के जरिये भी promote कर सकते है।

भारत में कार ड्राइविंग स्कूल शुरू करने की प्रक्रिया क्या हैं?

अपना ड्राइविंग स्कूल खोलने के लिए आपको पहले अपने शहर के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में जाना होगा वह आपको अपने ड्राइविंग स्कूल की आवेदन की योग्यता के सभी कागजी कार्य जमा करना होता है।

ड्राइविंग प्रशिक्षक लाइसेंस के लिए आवश्यकताएं 

ड्राइविंग प्रशिक्षक बनने के लिए आवश्यकताएं आपके राज्य पर निर्भर होती हैं मोटर वाहनों का स्थानीय विभाग आपको अपने क्षेत्र की सही जानकारी दे सकता है। इन में से कुछ आवश्यकताओं शामिल हैं।

1) age – ड्राइविंग प्रशिक्षक लाइसेंस आवेदन करने वाला व्यक्ति का उम्र 21 वर्ष होना चाहिए।

2) Education – ड्राइविंग प्रशिक्षक के पास हाईस्कूल डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

3) Vision – ड्राइविंग प्रशिक्षक के लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले की vision अच्छी होनी चाहिए।

4) Physical examination – ड्राइविंग प्रशिक्षक के लाइसेंस के लिए आपको physical और mental health दोनों पास करना होगा।

5) Background check – आपराधिक इतिहास की जांच भी करवानी होगी।

6) Driving record – ड्राइविंग प्रशिक्षक आवेदन के समय ड्राइविंग रिकॉर्ड वह पर जमा करना होगा। अगर आपका ड्राइविंग रिकॉर्ड सही नहीं हुवा तो आपको लाइसेंस नहीं दिया जायेगा।

LIVE TV