Beauty Tips : चेहरे और बालों को निखार देने के लिए इन घरेलू उपाय का करें इस्तेमाल

आज बताने वाले हैं कई घरेलू नुस्खे हर लोग खूबसूरत बनने के लिए लड़कियां कितने तरह की कॉस्मेटिक्स और कई प्रकार की क्रीम अप्लाए करते हैं | लेकिन, कई बार ड्राई स्किन और हेयर आपकी ब्यूटी को बिगाड़ देती हैं। इसकी वजह से फेस की ग्लो खो जाती है। दूसरी तरफ बालों को शाइन करने के लिए आज कल लड़कियां कितने प्रकार के ट्रीट्मन्ट और बालों को खूबसूरत बनाने के लिए कई प्रकार की चीजे करवाती हैं लेकिन इस सब से बाल खराब हो जाते हैं क्योंकि बालों में इतने प्रकार के केमिकल लगते है इससे थोड़े दिन बाद हेयर बेजान और रुखे दिखने लगते हैं।

आइए आपको बता दे आपको खूबसूरत दिखने के कुछ घरेलू उपाय बताएंगे। इन उपायों को करने से आपकी त्वचा में निखार आएगा और आप खूबूसरत दिखेंगी।

अंडा

पहली सबसे अच्छा नुस्खे अंडा ये हमारे बालों को शाइन और प्रोटीन भी देता हैं इसकी जर्दी में भरपूर मात्रा में पोषण होता है। यह स्किन को टॉन करता है। चेहरे की रंगत को निखारता है। इससे स्किन खूबसूरत और जवां दिखती है। अंडे की जर्दी में जौ और शहद मिलाकर मिश्रण बनाएं। इसको चेहरे पर लगाए |

दही

दूसरा नुसका का दही और मिंट का मास्क बनाकर इसे स्किन पर लगाने से काफी फायदा मिलता है। इसे बनाना काफी आसान है। यह हर तरह की स्किन के लिए उपयोगी है। एक चम्मच दही में एक चम्मच मुलतानी मिट्टी मिलाएं । इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए अपनी स्किन पर लगाएं और फिर धो लें। इसके बाद आपके चेहरे की चमक अलग ही दिखेगी |


नींबू

नींबू अपने चेहरे को और निखरती हैं नींबू के रस में काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और एस्कॅार्बिक एसिड पाया जाता है जो स्किन में निखार लाने में सहायक होता है। नींब का रस सुरक्षित ब्लीचिंग एजेंट है। चमकती त्वचा के लिए आधे नींबू के रस को त्वचा पर लगा लें। सूखने पर इसे पानी से धो लें। इस बात का ध्यान रखें कि नींबू का रस लगाकर आपने धूप में नहीं जाना है। नींबू का रस लगाकर धूप में जाने पर स्किन काली हो सकती है। इन नुस्खे से न आपके चेहरे पर किसी प्रकार का रिएक्शन होगा, बल्कि घरेलू नुस्खे से चेहरा को और भी खूबसूरत और बालों को और भी मजबूत बनाता हैं

LIVE TV