B’DAY Spacial: जानिए किंग खान का दिल्ली से मुंबई तक का सफ़र

मुंबई.बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर अभिनेत्रा शाहरुख खान अपना 53वां बर्थडे मना रहे हैं। इस मौके पर वे अपने फैंस को खास गिफ्ट देने वाले हैं. किंग खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जीरो का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा।

शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली हुआ। किंग खान ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। सन् 1988 में उन्होंने ‘फौजी’ सीरियल से टीवी चैनल में डेब्यू किया था. इसके बाद शाहरुख ने ‘सर्कस’, ‘इडियट’, ‘उम्मीद’, ‘वाघले की दुनिया’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया।

फिर शाहरुख दिल्ली से मुंबई आ गये और वहां उन्होंने हेमा मालिनी की मदद से बॉलीवुड में एंट्री लेकर ‘दिल आशना है’ फिल्म में काम करना शुरू किया, लेकिन शाहरुख की डेब्यू फिल्म ‘दीवाना’ सन् 1992 में रिलीज हुई. यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई. इसमें उन्होंने एक्ट्रेस दिव्या भारती के साथ काम किया था।

निगेटिव भूमिका में यश चोपड़ा की फिल्म ‘डर’ और ‘बाजीगर’ में काम किया। शाहरुख को ‘डर’ के लिए फिल्मफेयर अवार्ड्स में बेस्ट विलेन रोल का अवार्ड मिला. इस वजह से शाहरुख खान की इमेज एक निगेटिव के रूप में पहचानी जाने लगी।

ZERO का ट्रेलर देख बउआ सिंह से मिले ‘फिरंगी’, किया ये ट्वीट

 

फिल्मकार यश चोपड़ा के साथ की उनकी सभी फिल्म ‘दिल तो पागल है’, ‘दिल से’, ‘वीर जारा’, ‘जब तक है जान’ बड़ी हिट रहीं और बॉलीवुड में शाहरुख को ‘किंग ऑफ रोमांस’ कहा जाने लगा. यश चोपड़ा के अलावा उनके बेटे निर्देशक आदित्य चोपड़ा के साथ भी शाहरुख की जोड़ी हिट रही और दोनों ने एक साथ ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘मोहब्बतें’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’ जैसी सफल फिल्में दीं।

पर्सनल लाइफ की बात करें तो शाहरुख की गौरी खान की जोड़ी बॉलीवुड के सबसे पंसदीदा जोड़े में से एक माने जाते हैं। 1991 से गौरी से शादी की थी. गौरी फिल्मों की न हो कर भी जिस तरह एक सिलैब्रिटी की तरह रहती हैं। शाहरुख गौरी के कितने बड़े दीवाने हैं यह भी सब जानते हैं। शाहरुख के तीन बच्चे आर्यन खान, सुहाना खाना और अबराम खान हैं।

LIVE TV