फ्री डिश प्रेमियों के लिये बुरी ख़बर, DTH से कई निजी चैनल होंगे एक साथ पलायन

दिलीप कुमार

प्रसार भारती वर्ष 2003 से देश भर में DTH सेवा प्रदान कर रही है। इस सेवा के अंतर्गत देश के सूदूर ग्रामीण क्षेत्र तक नि:शुल्क सार्वजनिक और विभिन्न निजी टीवी चैनलों के कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाता है।

1 अप्रैल 2022 से DTH से चार बड़े निजी कंपनियों के प्रसारण ठप हो जाएंगे। फ्री डिस से हटाए जाने वाले चैनल स्टार उत्सव, जी अनमोल, कलर्स रिस्ते और सोनी पल हैं। इन चैनलों को 1 अप्रैल के बाद से DTH प्रेमी केबल, टाटा प्ले या एयरटेल जैसे खर्चिले प्लेट फॉर्म पर ही केवल देख पाएंगे।

आपको बता दें कि दूर संचार एवं प्रसारण मंत्रालय नया टैरिफ आदेश 2.0 का प्रस्ताव लाने वाली है। इसी प्रस्ताव के भय से निजी प्रसारणकर्ता फ्री डिश छोड़ रहे हैं। उनका मानना है कि नया टैरिफ आदेश आ जाने के बाद उनको फ्री डिश के मुकाबले निजी प्लेटफॉर्म पर ज्यादा फायदा होगा।

सूत्रो कि अगर माने तो उनका कहना है कि बड़े प्रसारणकर्ताओं का ये सोचा समझा चाल है, जो आगेचलकर इन प्रसारणकर्ताओं के लिए फायदेमंद शाबित होगा। प्रसारणकर्ता अपने सदस्यता को सुरक्षित रखना चाहते हैं और इसके लिए उनका ये कदम जरूरी समझा जा रहा है।
फ्री डिश यानी DTH पर कुछ निजी चैनलों के प्रसारण को लेकर नीजी DTH प्लेटफॉर्मों का बराबर शिकायत कर रहे थे।

पे टीवी प्लेटफॉर्म इसे लेकर समानता चाहते थे क्योंकि ये चैनल डीडी फ्री डिश ग्रहकों से सदस्यता शुल्क नहीं लेते हैं। जिस वजह से देश ज्यादा तर ग्राहक फ्री डिश का इस्तेमाल करते हैं। नीजी DTH प्लेट फार्म कंपनियों का कहना है कि सभी चैनल दोनों प्लेटफॉर्म पर सदश्यता शुल्क लें या फिर दोनों पर ना लें।

पे डिश इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि फ्री डिश की ओर निजि चैनलों का पलायन करने से सदस्यता शुल्क चार्ज करने वाले चैनल स्टार, जी, सोनी और वायकॉम 18 पर गहरा असर होगा। उन्होंने बताया कि एनटीओ 2.0 के चलते मूल्य फ्रीज हो जाने पर पे यूनिवर्स में कमी से प्रसारणकर्ताओं के सदस्यता राजस्व पर भी असर हुआ है।

LIVE TV