खजाने की लालच देकर बाबा ने मांगी मजदूर से बच्चे की बलि, ऐसे हुआ पर्दाफाश

रिपोर्ट- अनुराग पाल

रूद्रपुर। जिला मुख्यालय रुद्रपुर में अंधविश्वास का जाल फैला कर एक बाबा ने घर में खजाना गड़ा होने का झांसा दे कर वारदात की साजिश रच डाली। खजाने के हासिल करने के लिए बाबा ने गरीब के बेटे की बलि मांगी। गनीमत रही की समय रहते गरीब बाबा द्वारा फैलाए अंधविश्वास के जाल से छूट गया और पुलिस के पास जा पहुंचा। इससे पहले पुलिस कुछ करती बाबा अपने मंदिर से फरार हो गया।

बाबा

मूलरूप से पीलीभीत के रहने वाले तेजराम बंगाली कालोनी मोड़ बिलासपुर में रशपाल सिंह के फार्म में पत्नी व 6 बच्चो सहित रहता हैं और पास ही प्लाई वुड फैक्ट्री में मजदूरी करता है कुछ दिन पहले उसके द्वारा घर मे नवरात्रि में हवन कराया था इसी दौरान ढोंगी बाबा द्वारा उसकी पत्नी के हाथों की रेखा देख घर मे खजाना दबे होने की बात कही थी।

मजदूर परिवार बाबा के झांसे में आ गया और अपने खर्च पर बाबा को पुश्तेनी घर पीलीभीत ले गया। जहां पर उसने भ्रम का जाल फैला कर गरीब को नाग-नागिन के जोड़ा दिखाया साथ ही कलश का मुंह भी दिखाया। इसके बाद बाबा ने कहा की यह धन ऐसे हासिल नहीं होगा। इसके लिए आपको अपने बच्चे की बलि देनी होगी।

हालांकि इस पर परिवार मुकर गया। अब बाबा ने एक और पासा फेंका और कहा की अगर बलि नहीं दे सकते तो चार लाख रुपये और 101 बकरे देने होंगे। जिसके बाद ही खजाना धरती से बाहर आएगा। गरीब इस पर राजी नहीं हुआ। तब बाबा ने कहा कि अगर यह बात किसी को बताई तो तुम्हारे साथ अच्छा नहीं होगा, जिसके बाद से ही बाबा उक्त परिवार को फोन कर परेशान करता रहता था।

तेज राम ने फार्म मालिक रशपाल सिंह को घटना की जानकारी दी, रशपाल सिंह पीड़ित व अन्य साथियों के साथ आज सुबह बाबा से मिलने उसके मंदिर जा पहुंचा। जहां दोनों पक्षों के बीच जमकर कहा सुनी भी हुई। बाबा के अड़ियल रुख को देखते हुए पीड़ित ने चौकी में ढोंगी बाबा के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है।

पीतांबरा देवी के दर्शन करने जा रहा परिवार हुआ दुर्घटना का शिकार

वहीं मामले को गम्भीर देखते हुए एएसपी ने जांच के आदेश दे दिए है साथ ही उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोई भी बाबा इस तरह गुमराह करता है तो उसकी शिकायत तत्काल नजदीकी थाने या चौकी में की जाए ताकि कोई हादसा होने से बच सके।

LIVE TV