रणजी ट्रॉफी में ‘जुड़वा भाइयों’ ने किया ये कारनामा, ऐसा हुआ पहली बार

रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy) में कुछ ऐसा हुआ है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। चंडीगढ़ के खिलाफ मैच में तमिलनाडु के बल्लेबाज बाबा अपराजित (Baba Aparajith) और बाबा इंद्रजीत (Baba Indrajith) ने शतक जमाया। दोनों जुड़वां भाई हैं और दोनों ने एक ही मैच में शतक लगाकर नया इतिहास बना दिया है।

दरअसल दोनों भाई फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ एक ही मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय जुड़वां भाई बन गए हैं। ऐसा पहली बार रणजी क्रिकेट में हुआ है। अपराजित और इंद्रजीत ने गुरुवार को चंडीगढ़ के खिलाफ मैच में बाबा इंद्रजीत 127 की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर उनका भाई बाबा अपराजित ने शानदार 166 रन की पारी खेली। दोनों भाईयों ने तमिलनाडु की पहली पारी के दौरान शतकीय पारी खेलकर धमाल मचा दिया। हर तरफ दोनों जुड़वां भाईयों की चर्चा हो रही है।

बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में अपराजित का यह 10वां तो वहीं इंद्रजीत का 11वां शतक है। चंडीगढ़ और तमिलनाडु के बीच यह मैच नेहरू स्टेडियम में खेला जा रहै है। मैच में दोनों भाईयों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 205 रनों की पार्टनरशिप की थी। जिसके बाद 127 रन की पारी खेलने के बाद इंद्रजीत आउट हो गए लेकिन इसके बाद अपराजित ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया और 166 तक ले गए।

LIVE TV