RBI ने जारी किए निर्देश, आज से बंद रहेंगे सारे ATM

ATM बंद रखने का निर्देशलखनऊ| भारत समेत विश्व के करीब 150 देशों में साइबर अटैक होते ही लोगों को काफी नुकसान हुआ है| भारत में भारी नुकसान की आशंका को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी भारतीय बैंकों को अपने ATM बंद रखने का निर्देश दिया है| RBI ने कहा कि सॉफ्टवेयर अपडेट होने तक एटीएम सेवाएं बंद रखी जाए। शुक्रवार को वानाक्राई रैमसमवेयर नामक खतरनाक साइबर अटैक के बाद दुनिया अब इसके नुकसान को लेकर सहमी हुई है।

ये मैलवेयर माइक्रोसॉफ्ट विंडो से चलने वाले उन कम्प्यूटर को हैक कर लेता है जिनका सॉफ्टवेयर अपडेट न किया गया हो। भारत में विभिन्न बैंकों के करीब सवा दो लाख एटीएम हैं। ख़बरों के अनुसार करीब 60 प्रतिशत एटीएम माइक्रोसॉफ्ट विंडो के बंद हो चुके संस्करण विंडो एक्सपी से चलते हैं। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने विभिन्न देशों में अब भी प्रयोग में लाए जा रहे विंडो एक्सपी सॉफ्टवेयर को ध्यान में रखते हुए रैनसमवेयर से बचने के लिए अपडेट जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी को यूपी की जनता ने दी धमकी, कहा- सुधार लो वरना हटा देंगे

वहीँ आज सप्ताह के पहले कामकाजी दिन सोमवार को दफ्तर खुलने पर और भी मशीनों पर हमला होने की संभावना है। भारत की साइबर सिक्यूरिटी एजेंसी ने इंटरनेट यूजर्स को अलर्ट जारी कर फिरौती मांगने वाले ‘वानाक्राई’ वायरस से सावधान रहने को कहा है। कंप्यूटरों का डाटा या वर्क स्टेशन को लॉक कर देने वाला यह खतरनाक साइबर वायरस से दुनिया भर में दो लाख शिकार बना चुका है।

नोटबंदी के दौरान सभी बैंकों को अपने एटीएम का रीकैलिब्रेशन करना पड़ा था जिसमें करीब एक महीने लग गए थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि सभी एटीएम के सॉफ्टवेयर अपडेट करने में कुछ दिन लग सकते हैं। हालांकि एक एटीएम ऑपरेटर ने टीओआई को बताया कि रैनसमवेयर से भारतीय एटीएम को कोई खतरा नहीं है क्योंकि रैनसमवेयर सिस्टम को बंद करके उसके नेटवर्क में मौजूद डाटा को लॉक कर देता है और यूजर्स को उसका इस्तेमाल नहीं करने देता। एटीएम मशीन में किसी तरह का डाटा नहीं होता है, न ही उसमें कोई स्टोरेज होता है जिससे ट्रांजक्शन पर रोक लग जाए।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को एटीएम की सुविधाएं प्रदान करने वाली मैनेजमेंट सर्विस ईपीएस के प्रेसिंडेंट (टेक्नोलॉजी) मनोहर भोई ने टीओआई से कहा कि अगर कोई मशीन इस रैनसमवेयर से प्रभावित हो भी जाए तो उसे कुछ ही देर में रिफॉर्मेट करके दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। बैंकों के एटीएम को उनकी आपूर्ति करने वाली कंपनी ही अपडेट करती है। भोई ने टीओआई को बताया कि एटीएम को अपडेट करने के लिए हर एटीएम में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और एटीएम की आपूर्ति करने वाली कंपनी पहले इन विंडो पैचेज का टेस्ट करती है उसके बाद उन्हें अपडेट करती है।

रैनसमवेयर से आंध्र प्रदेश पुलिस के 102 कम्प्यूटर हैक हो गये थे। वहीं कार निर्माता निसान रेनो का भारत स्थित कारखाना इस मैलवेयर के कारण शनिवार (13 मई) को ठप पड़ गया था। रैनसमवेयर के बिटक्वाइन अकाउंट में 34,300 डॉलर का लेनदेन हुआ है जिससे आशंका जताई जा रही है कि कुछ यूजर्स ने हैकरों को फिरौती दे दी है।

LIVE TV