Asia Cup Final: टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना अफगानिस्तान की जीत पर निर्भर

Asia Cup: श्रीलंका से मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का अब एशिया कप से बाहर होना लगभग तय हो गया है। एशिया कप के फाइनल में भारत का पहुंचना अब अफगानिस्तान की जीत पर निर्भर है।

Pakistan vs Afghanistan : के सुपर-4 मुकाबले में भारत को पहले पाकिस्तान फिर श्रीलंका से मिली हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम का एशिया कप में बने रहना बहुत मुश्किल हो गया है।
टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने का रास्ता अफगानिस्तान की जीत पर निर्भर है। अगर आज के मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान को हरा देती है तो भारत कि उम्मीदें बनी रहेंगी।

एशिया कप 2022 में आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत
पाकिस्तान की भिड़ंत की आज अफगानिस्तान की टीम से है. पाकिस्तान सुपर फोर के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया को मात दे चुकी है. वहीं, अफगानिस्तान को श्रीलंका से हार मिली है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच पर करोड़ों भारतीय फैंस की भी निगाहें होंगी.

एशिया कप 2022 के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान की टीम बुधवार (7 सितंबर) को अफगानिस्तान से भिड़ेगी. सुपर फोर में पाकिस्तान की टीम भारत को पांच विकेट से हरा चुकी है. वहीं, अफगानिस्तान को पहले मुकाबले में श्रीलंका ने चार विकेट से शिकस्त दी है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मुकाबले पर टीम इंडिया के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट फैंस की भी नजर रहेगी.

एशिया कप 2022 में भारत के फाइनल में पहुंचने का समीकरण
-अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान को हरा दे
-भारतीय टीम अफगानिस्तान को मात दे
-श्रीलंका की टीम भी पाकिस्तान को हराए
-भारतीय टीम का नेट रनरेट अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीम से बेहतर हो

गाजियाबाद में इंसानियत हुई शर्मशार, लिफ्ट में बच्चे को कुत्ते ने काटा, बेफिक्र होकर निकल गई महिला

LIVE TV