हरियाणा सरकार से नाराज केजरीवाल, मोदी से कहा- पानी में कटौती से आएगी तबाही

नई दिल्ली| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि वह हरियाणा सरकार को निर्देश दें कि वह दिल्ली का पानी न रोके और बीते 22 वर्षो से वह दिल्ली को जितना पानी देता आ रहा है, उतने पानी की आपूर्ति जारी रखे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लिखा पत्र

केजरीवाल ने पत्र में कहा है, “मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप अपने पद का सदुपयोग करते हुए हरियाणा को इस बात के लिए राजी करें कि वह उतनी जलापूर्ति जारी रखे, जितनी बीते 22 वर्षो से राज्य को करता आ रहा है और इसमें तब तक व्यवधान उत्पन्न न करे, जबतक इसका निर्णय अदालत में नहीं हो जाता।”

उन्होंने कहा कि हरियाणा 1996 से दिल्ली को 1,133 क्यूसेक पानी देता रहा है और इसमें कटौती नहीं की जानी चाहिए, ताकि दिल्ली में पानी की कोई कमी न हो।

यह भी पढ़ें : भाजपाइयों पर भन्नाए केजरीवाल, मंच से कहा- औकात में रहो, नहीं तो इतने जूते मारेंगे कि…

उन्होंने कहा है, “जलापूर्ति में किसी भी तरह के व्यवधान से चंद्रावल जल संयंत्र प्रभावित हो जाएगा, जहां से रेलवे स्टेशन और बड़े अस्पतालों समेत वीआईपी और एनडीएमसी क्षेत्रों में जलापूर्ति की जाती है।”

केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को शुक्रवार को लिखे एक अन्य पत्र में आगाह किया है कि जलापूर्ति में कमी से 21 मई के बाद शहर में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो सकती है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर बुजुर्ग की आत्महत्या की कोशिश

उन्होंने कहा, “अगर 21 मई के बाद हरियाणा की तरफ से जलापूर्ति में कमी की गई तो दिल्ली में पूरी तरह अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो जाएगी। इससे दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।”

LIVE TV