सालाना उर्स का आगाज, चुनाव के चलते प्रशासन के लिए सुरक्षा इंतजाम एक बड़ी चुनौती

रिपोर्ट—विनीत त्यागी
रुड़की। पिरान कलियर का 750 वां सालाना उर्स महेंदी डोरी रस्म के साथ शुरू हो चुका है। 15 दिनों तक चलने वाले उर्स में देश विदेश से लाखों की संख्या में जायरीन साबिर पाक की दरगाह पर ज़ियारत करने आते है।

750 वां सालाना उर्स महेंदी डोरी रस्म के साथ शुरू

वहीं उर्स मेले को लेकर दरगाह प्रबंधन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। उर्स मेले के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। पिरान कलियर का सालाना उर्स इस बार निकाय चुनाव के चलते प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होगी सकती है।

मेड़िकल स्टोर में चल रहा था काला धंधा, बाप बेटा गिरफ्तार

उर्स मेले को लेकर स्थानीय निवासियों और दुकानदारों में खासा उत्साह रहता है साथ ही बहार से आये जायरीनों का कहना है साबिर पाक के दरगाह पर जो भी जायरीन सच्चे मन से ज़ियारत करने आता है उसकी मुरादे पूरी होती हैं इसलिये वो पूरे देश प्रदेश के लिए अमन चैन की दुआएं मांगने साबिर पाक दरगाह में आये है।

रोहतास अपार्टमेंट की 7 वी मंजिल पर लगी आग, धू धू कर जला फ्लैट में रखा सामान

LIVE TV