जम्मू-कश्मीर सरकार का पोस्टर बना बवाल, लता और इंदिरा जैसी हस्तियों को नहीं दिया सम्मान

जम्मू-कश्मीरनई दिल्ली। पर्यटन विभाग (जम्मू-कश्मीर) की गलती से महबूबा मुफ्ती सरकार विवादों में घिर गई है। दरअसल अनंतनाग जिले में एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान एक पोस्‍टर लगाया गया। इसमें दुख्‍़तरान-ए-मिल्‍लत सरगना असिया अंद्राबी को जम्‍मू-कश्‍मीर का महिला रोल मॉडल बताया गया। इसके साथ ही उनकी तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और नोबेल पुरस्‍कार विजेता मदर टेरेसा से कर दी गई। जिसके बाद यही पोस्टर विवीद का कारण बन गया।

ये पोस्टर ‘एकीकृत बाल विकास सेवा’ की तरफ से लगाए गए थे। वह सामाजिक कल्‍याण मंत्रालय के तहत आता है और बीजेपी के सज्‍जाद लोन उसके मंत्री हैं। यह कार्यक्रम कोकरनाग के ब्रेंग में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था।

इसमें केंद्र के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को प्रमोट किया जाना था। यहां पर दर्जनों अधिकारी व मंत्री मौजूद थे। यही नहीं खुद मुख्‍यमंत्री के भाई तसादुक मुफ्ती ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।

अहोई अष्टमी 2017: संतान की रक्षा के लिए इस विधि से करें अहोई माता को प्रसन्न

बलिया में दो पक्षों के बीच फैली हिंसा, लूटपाट के साथ आगजनी को दिया अंजाम

LIVE TV