अनंत गीते ने कहा हमारे गुरु सिर्फ बालासाहेब ठाकरे और कोई नहीं, क्या हैं पूरा मामला आप भी देखे..

शिवसेना नेता अनंत गीते ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार पर हमला करते हुए बोला की जिसने किसी पार्टी के पीठ पीछे छुरा घोंपा हो वह व्यक्ति शिवसैनिकों का गुरु नहीं हो सकता।

बता दे कि अनंत गीते ने ये बात एनसीपी शरद पवार को कांग्रेस के खिलाफ अपनी पार्टी बनाने के बाद बोली हैं।आगे कहा कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार केवल एक समझौता हैं। 2019 के विधानसभा चुनावों में शिवसेना और बीजेपी के बीच खटास उत्पन्न होने के बाद ये सत्ता मे आई थी। बता दें कि 2014 से 2019 तक शिवसेना और बीजेपी ने सत्ता साझा की थी।

अनंत गीते कि बात करें तो 2019 मे लोकसभा चुनावों में वह एनसीपी सुनील तटकरे से हार गए थे। अनंत गीते सोमवार को रायगढ़ में थे। रायगढ़ उनका गृह क्षेत्र हैं। जहां उन्होंने एक जनसभा के दौरान कहा कि ‘शरद पवार कभी भी हमारे नेता नहीं हो सकते। आगे कहा कि ये सरकार सिर्फ एक समझौता हैं। जब तक ये सरकार चल रही हैं तो सभी साथ हैं।लेकिन’शरद पवार कभी हमारे गुरु नहीं हो सकते। हमारे गुरु सिर्फ एक ही हैं दिवंगत बालासाहेब ठाकरे।

कांग्रेस ने  शरद पवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) से निकाल दिया था जिसके बाद शरद पवार ने 25 मई 1999 में , एनसीपी का गठन किया। बाद में एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन से केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील (यूपीए) की सरकार बनी। जिसमें पवार ने कृषि मंत्री के रुप में कार्य किया। महाराष्ट्र में 2014 में कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन के बाद सरकार बनी। जब शिवसेना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा थी तब  अनंत गीते ने केंद्रीय उद्योग मंत्री के पद पर कार्य किया था।

LIVE TV